17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू में बाल गृह संचालक को चकमा देकर तीन बच्चे फरार, प्राथमिकी दर्ज

पलामू के प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के कांडू मोहल्ला स्थित बाल गृह से संचालक को चकमा देकर तीन बच्चे फरार हो गए. घटना 11 नवंबर की शाम की है. इसे लेकर बाल गृह के अधीक्षक ने शहर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

पलामू के प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के कांडू मोहल्ला स्थित बाल गृह से संचालक को चकमा देकर तीन बच्चे फरार हो गए. घटना 11 नवंबर की शाम की है. इसे लेकर बाल गृह के अधीक्षक ने शहर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

क्या है मामला

मेदिनीनगर के कांदू मोहल्ला में बात्सल्य धाम नाम से एक बाल गृह का संचालन होता है. स्वयंसेवी संस्था द्वारा इसका प्रबंधन किया जाता है. इस बाल गृह में वैसे बच्चों को रखा जाता है जो अनाथ है या जिनके अभिभावक बच्चों का परवरिश नहीं कर पाते. जिला बाल संरक्षण समिति इसकी मॉनिटरिंग करती है. बीते 11 नवंबर को दोपहर के भोजन के बाद जब बच्चे खेल रहे थे तो करीब तीन से चार बजे रंजन कुमार घासी (08) पिता हरिहर महादेव, अघन कोरवा (14) पिता स्वर्गीय रामप्रसाद कोरवा और मिथिलेश भुइयां (10) पिता महेद्र भुइयां दीवाल फांद कर भाग गए. इनमें रंजन कुमार घासी गढ़वा का रहने वाला है. अघन और मिथिलेश पलामू जिले का निवासी है.

Also Read: नगर निकाय चुनाव: 40 वार्डों में किसी भी जाति का प्रत्याशी लड़ सकेगा चुनाव, 26 महिलाओं के लिए आरक्षित

गार्ड की भूमिका पर सवालिया निशान

ज्ञात हो की बच्चों की पहरेदारी के लिए केंद्र में गार्ड का प्रावधान है. केंद्र के मुताबिक गार्ड की ड्यूटी भी थी, ऐसे में कैसे ये बच्चे दीवाल फांद के भाग गए यह संदेह पैदा करता है. पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं पर अनुसंधान कर रही है.

Also Read: रिम्स में भर्ती पंकज मिश्रा के स्वास्थ्य का रिव्यू 14 को, तो इस दिन होगी जमानत पर सुनवाई

बाल सुधार गृह वाले रहे परेशान

इधर बाल गृह से बच्चे फरार होने की खबर से बाल सुधार गृह वाले परेशान हो गए. हुआ यह कि बाल गृह से बच्चे फरार होने की खबर मीडिया में आते ही सीआईडी से लेकर पत्रकार सभी सक्रिय हो गए और बाल सुधार गृह से जानकारी लेने के लिए फोन आने शुरू हो गए, जबकि बाल सुधार गृह जेल के पास जेलहाता में है जहां सजा प्राप्त बाल कैदियों को रखा जाता है और बाल गृह कांदू मोहल्ला में एनजीओ द्वारा संचालित है, जहां अनाथ या असहाय बच्चों को आश्रय दिया जाता है.

रिपोर्ट : सैकत चटर्जी, पलामू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें