21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपना राज्य संभल नहीं रहा, झारखंड की जनता को दे रहे हैं नसीहत : हेमंत

राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को हैदरनगर स्थित हाई स्कूल के मैदान में आयोजित सभा में भाजपा के स्टार प्रचारकों पर निशाना साधा.

मेदिनीनगर/हैदरनगर. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को हैदरनगर स्थित हाई स्कूल के मैदान में आयोजित सभा में भाजपा के स्टार प्रचारकों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनाव हो रहा है झारखंड में और प्रचार करने आ रहे हैं दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री. उनसे अपना राज्य संभल नहीं रहा है, महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, शासन व्यवस्था कमजोर है और झारखंड की जनता को नसीहत दे रहे हैं. लेकिन झारखंड की जनता पूरी तरह सजग और जागरूक है. अब भाजपा के झांसे में आनेवाली नहीं है. भाजपा की यह फितरत रही है सत्ता हासिल करने के लिए जनता को गुमराह करना. इसके साथ-साथ अन्य कई हथकंडे अपनाते हैं. सीएम श्री सोरेन ने कहा कि झारखंडवासियों ने लड़ कर अलग राज्य लिया है और अब मेहनत कर उसे सजाने व संवारने का काम करेंगे. भाजपा के बाहरी नेताओं को झारखंड की जमीनी हकीकत की जानकारी नहीं है. हवाबाजी करने से दाल नहीं गलनेवाली है. झारखंड में पुन: इंडिया गठबंधन की मजबूत सरकार बनेगी. राज्य की जनता ने यह तय कर लिया है. सीएम श्री सोरेन ने हुसैनाबाद विस क्षेत्र के राजद प्रत्याशी संजय कुमार सिंह यादव के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी व करनी में काफी अंतर है. भाजपा के नेता जो कहते हैं, वह करते नहीं और करते हैं वह कहते नहीं. लेकिन इंडिया गठबंधन जो कहती है, उसे कर दिखाती है. 13 नवंबर को चुनाव के प्रथम चरण में पलामू में मतदान होना है. जनता सोच समझ कर मतदान करें, ताकि राज्य में इंडिया गठबंधन की सरकार बने और राज्य के सर्वांगीण विकास की गति को आगे बढ़ाया जा सके. उन्होंने कहा कि जल, जंगल व जमीन को बचाने के लिए आदिवासियों ने लड़ाई लड़ी है. इंडिया गठबंधन ही लोगों के दुख सुख में शामिल रहती है. ऐसी स्थिति में राज्य की जनता को चाहिए कि भविष्य को बेहतर बनाने के लिए इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को जीत दिलाये, ताकि राज्य में मजबूत सरकार बन सके. प्रत्याशी संजय सिंह यादव ने कहा कि हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास एवं जन समस्याओं के समाधान करने की दिशा में काम करेंगे. जनता उन्हें अपना आशीर्वाद देकर जीत दिलाये. चुनावी सभा में भोजपुरी के स्टार खेसारी लाल यादव ने लोगों से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को वोट देने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें