हरिहरगंज. उत्पाद विभाग ने शनिवार को अवैध शराब चुलाई के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पिपरघाट मोहल्ला में शराब भट्ठी को ध्वस्त कर करीब 12 क्विंटल जावा महुआ व 30 लीटर निर्मित शराब को पुलिस ने नष्ट कर दिया. शराब बनाने में प्रयुक्त कई उपकरणों को भी जब्त किया. इस संबंध में हुसैनाबाद के उत्पाद अवर निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि अवैध शराब निर्माण में संलिप्त फरार कारोबारी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जायेगा. अभियान में हुसैनाबाद अंचल उत्पाद बल तथा प्रतिनियुक्ति गृह रक्षा बल शामिल थे.
ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत
हैदरनगर. थाना क्षेत्र के हैदरनगर-कोसीआरा रेलवे स्टेशन के बीच कनौदा गांव के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से महिला घायल हो गयी थी. स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस से उसे अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका की पहचान सोबा गांव के रवि रंजन कुमार यादव की पत्नी सोनी कुमारी (25 वर्ष) के रूप में हुई है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.दहशत फैलाने के लिए बाइक पर चलायी गोली
मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र के ओसिया मदरसा के पास अतीक खान के घर पर शुक्रवार देर रात करीब एक बजे गोली चालन की घटना हुई. गोली बाहर खड़ी बाइक पर चलायी गयी. गोली लगने से बाइक को मामूली नुकसान हुआ है. मामले में अतीक खान ने पहाड़ी मोहल्ला के सोनू खान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा है कि सोनू खान पूर्व में भी रंगदारी की डिमांड करता रहा है. शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि गोली चालन की घटना हुई है. लेकिन इसमें किसी भी व्यक्ति को नुकसान नहीं हुआ है.स्टोन चिप्स लदा ट्रक जब्त
हरिहरगंज. पिपरा थाना प्रभारी बिमल कुमार ने शुक्रवार की देर शाम वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक स्टोन चिप्स लदे ट्रक को जब्त किया. उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी. छतरपुर की ओर से स्टोन चिप्स लदे ट्रक को हरिहरगंज के रास्ते बिहार ले जाया जा रहा था. जिसे मेदिनीनगर-औरंगाबाद (एनएच 139) मार्ग में दुबटिया मोड़ के पास छापेमारी कर पकड़ा गया. जब्त ट्रक (जेएच12के-3151) को पिपरा थाना लाया गया है. इसकी सूचना डीएमओ को दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है