13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पलामू के शिक्षक मदन शुक्ला का निधन, रांची के पल्स हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस

राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक मदन शुक्ला लेसलीगंज के चौरा गांव के निवासी थे. 81 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है. रांची के पल्स अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांसे ली है.

पलामू, सैकत चटर्जी : राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पलामू के शिक्षक सह पूर्व प्रधानाध्यापक मदन शुक्ला का निधन हो गया है. उन्होंने 19 अप्रैल की रात रांची के पल्स अस्पताल में अंतिम सांसे ली है. वे 81 वर्ष के थे. लंबे समय से वे कई बीमारी से जूझ रहे थे. उनका इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा था. साथ ही उनका इलाज रांची के पल्स हॉस्पिटल में भी होता था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.

21 अप्रैल को होगा अंतिम संस्कार

परिजनों ने बताया कि 20 अप्रैल को रात्रि 9 बजे तक उनका पार्थिव शरीर मेदनीनगर स्थित आवास पर पहुंचेगा. उनका अंतिम संस्कार 21 अप्रैल को प्रातः 8 बजे राजा हरिश्चंद्र घाट पर होगा. उन्होंने अपने पीछे दो पुत्र और एक पुत्री और भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं.

कौन थे मदन शुक्ला

राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक मदन शुक्ला लेसलीगंज के चौरा गांव के निवासी थे. उनके बड़े पुत्र चंद्रशेखर शुक्ला है, जो पलामू जिला कांग्रेस कमेटी के कई वर्षों तक अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं. वर्तमान में चंद्रशेखर शुक्ला अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी झारखंड प्रदेश में महासचिव हैं. छोटे पुत्र राकेश रंजन दिल्ली में वरिष्ठ पत्रकार हैं. उनकी पोती जूही शुक्ला उनके मार्गदर्शन में समाज के लिए हमेशा आगे बढ़ कर योगदान देती रहती है. ज्ञान निकेतन स्कूल के डायरेक्टर शंकर दयाल उनके छोटे भाई हैं. झामुमो के युवा नेता सन्नी शुक्ला उनके छोटे भतीजे हैं.

किन कार्य के लिए मिला राष्ट्रपति सम्मान

मदन शुक्ला बारालोटा प्राथमिक विद्यालय में कई वर्ष तक प्राचार्य रहे और शाहपुर स्थित विद्यालय के प्रधानाध्यापक के रूप में उन्होंने बेहतरीन कार्य किये थे. उनके कार्य से प्रभावित होकर तत्काल राष्ट्रपति अब्दुल कलाम द्वारा उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार भी प्राप्त हुआ था. वो काफी मृदुभाषी मिलनसार व्यक्ति थे. उनकी लोकप्रियता पलामू के हर कोने में है. समाजसेवा में भी अग्रणी रूप में शामिल होते थे.

Also Read: झारखंड में अब साइबर ठग आपको नहीं बना पायेंगे अपना शिकार, जानें कैसे
कई लोगो ने जताया शोक

मदन शुक्ला के निधन की खबर पर पलामू के कई लोगों ने शोक जताया है. मेयर अरुणा शंकर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिट्टू पाठक, जेएमएम जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा, समाजसेवी ज्ञानचंद पांडेय, कांग्रेस नेता जिशान खान, पूर्व वार्ड पार्षद रविशंकर, शिक्षक नेता सुधीर दुबे, अमरेश सिंह आदि ने शोक व्यक्त किया है.

Also Read: धनबाद के इमरजेंसी विभाग में रात 10 बजे के बाद फैला चीत्कार, हर मिनट पहुंच रहे थे मरीज, जानें पूरा मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें