मेदिनीनगर. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहे सत्र 23-27 की फर्स्ट ईयर के छात्रों की परीक्षा फरवरी में शुरू हो जायेगी. जबकि सत्र 21-25 के सेकेंड ईयर में जो छात्र फेल कर चुके थे. उनकी सप्लीमेंट्री की परीक्षा इसी माह शरू हो जायेगी. सप्लीमेंट्री की परीक्षा छह छात्रों को देना है. इस संबंध में एनपीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ रविशंकर ने बताया कि विश्वविद्यालय के यूजी सत्र 21-25 के छात्रों क फिफ्थ सेमेस्टर की कॉपी का मूल्यांकन भी शुरू कर दिया गया है. फिफ्थ सेमेस्टर की कॉपी अंगीभूत सहित अन्य महाविद्यालयों में भेजी जा रही है. कॉपी जांच होकर विश्वविद्यालय को फरवरी के अंतिम तक मिल जाने की संभावना है. जिसके बाद फिफ्थ सेमेस्टर का रिज़ल्ट प्रकाशित कर दिया जायेगा. रिजल्ट के प्रकाशन के तुरंत बाद छठे सेमेस्टर की परीक्षा के लिए फॉर्म भरवा लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि कोशिश की जा रही है कि सभी सत्रों की परीक्षा जल्द से जल्द लेकर रिजल्ट प्रकाशित कर दिया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है