21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम कर्मी हड़ताल पर गये

सफाई कार्यालय बंद कराया. निगम कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन

मेदिनीनगर. छह सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार से नगर निगम के कर्मचारी हड़ताल पर चले गये. झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन की राज्य कमेटी के आह्वान पर हड़ताल पर गये कर्मियों ने पहले दिन छहमुहान स्थित सफाई कार्यालय को बंद कराया. वहीं कचहरी परिसर स्थित निगम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. इसके बाद कार्यालय के मुख्य द्वार को जाम कर धरना पर बैठ गये. इस वजह से निगम कार्यालय का कामकाज पूरी तरह प्रभावित रहा. नगर आयुक्त ने आंदोलन कर रहे कर्मियों को बुलाया. कहा कि कामकाज सुचारु चलने दें, लेकिन निगमकर्मी अपनी मांगों पर अड़े रहे. धरना की अध्यक्षता फेडरेशन के निगम इकाई के अध्यक्ष संतोष कुमार ने की. धरना में कर्मियों ने कहा कि उनकी सभी मांग जायज है. सरकार मांगों पर त्वरित कार्रवाई करे. मांगों को लेकर फेडरेशन ने चरणबद्ध आंदोलन चलाया. लेकिन राज्य सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. विवश होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाना पड़ा. इस दौरान निगम के प्रधान सहायक धीरज कुमार, जयगोविंद मेहता, संतोष कुमार, विशुन राम, अभिमन्यु मेहता, अमरेंद्र मेहता, प्रमोद राम, कृष्णा राम, नीरज, विनोद साव, सुरेश प्रजापति, पिंटू, रंजीत राम, मनोज राम, अंकित, मदन राम, धीरेंद्र, जयराम गुप्ता, इस्तेयाक साह, सरिता आदि मौजूद थे.

अनुबंधकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

विश्रामपुर. झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर विश्रामपुर नगर परिषद के अनुबंधकर्मी शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. अनुबंधकर्मियों ने नप कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना दिया. फेडरेशन के विश्रामपुर इकाई अध्यक्ष रमेश कुमार ने कहा कि हमारी सभी 11 सूत्री मांग जायज है. सरकार इस पर गंभीरता दिखाये. उपाध्यक्ष मुबारक अंसारी ने कहा कि जब तक सभी मांगें नहीं मानी जायेगी, आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर सुबोध केशरी, रवि कुमार, सुमित कुमार, राजेश प्रसाद, नीरज कुमार सहित निकाय के सभी अनुबंधकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें