New Year celebrations in Palamu|मेदिनीनगर (पलामू), चंद्रशेखर सिंह : पलामू के लोग पूरे उत्साह और उमंग के साथ न्यू ईयर यानी नववर्ष 2025 का जश्न मना रहे हैं. पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर और आसपास के गांव के लोगों ने कोयल और अमानत नदी के किनारे पिकनिक मनाना शुरू कर दिया है. बच्चों और युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. नदी किनारे लोग खूब मस्ती कर रहे हैं. कुछ लोग ग्रुप में पिकनिक मनाने आए हैं, तो कुछ परिवार भी नदियों के तट पर पहुंचे हैं. तरह-तरह के व्यंजन बनाकर उसका आनंद ले रहे हैं.
मरीन ड्राइव और ओपेन जिम में जुटी लोगों की भीड़
कोयल नदी के किनारे मरीन ड्राइव और ओपेन जिम में न्यू ईयर के पहले दिन से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी है. परिवार के बड़े खाना बनाने और नदी किनारे मस्ती करने में मशगूल रहे, तो बच्चों ने ओपेन जिम में खेल का आनंद लिया. गुरुवार (2 जनवरी) को भी यह सिलसिला जारी रहा. सुबह से ही लोगों का आना शुरू हो गया है. नदी के तट पर लोग खूबसूरत नजारों को मोबाइल में कैद कर रहे हैं.
कोयल और अमानत नदी के किनारे मेले जैसा नजारा
कोयल और अमानत नदी के साथ-साथ केचकी समेत अन्य जगहों पर नदी और डैम के किनारे मेले जैसा नजारा है. मेदिनीनगर के शास्त्री नगर, नावाहाता, आबादगंज, नावाटोली, सुदना, बेलवाटिका, रेड़मा, बारालोटा, कांदू मोहल्ला, नयी मोहल्ला, जेलहाता, हमीदगंज, सिंगरा, शाहपुर, सेमरटांड, कल्याणपुर जैसी जगहों के लोग कोयल और अमानत नदी के तट पर पिकनिक मनाने पहुंचे.
पलामू की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पिकनिक और नौका विहार के लिए मलय डैम में सैलानियों का तांता
नववर्ष के आगमन के पहले दिन पिकनिक मनाने और नौका विहार करने के लिए मलय डैम में सैलानियों का तांता लगा रहा. औरंगा नदी में सुबह से ही पिकनिक मनाने वाले पहुंचने लगे थे. डीजे की धुन पर लोग खूब थिरके. औरंगा नदी और मलय डैम में सैलानियों ने खूब सेल्फी ली. वीडियो भी बनाए. लोगों ने कहा कि यह बेहतरीन पर्यटन स्थल है. जिला प्रशासन और झारखंड सरकार को इसे विकसित करना चाहिए, ताकि बाहर के भी सैलानी इस बेहतरीन पर्यटन क्षेत्र में भ्रमण करने आएं.
बटाने जलाशय के सौंदर्य ने लोगों को लुभाया
न्यू ईयर 2025 के पहले दिन छतरपुर प्रखंड और नौडीहा बाजार प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित बटाने जलाशय पर्यटकों से गुलजार रहा. यह जलाशय पलामू जिले के तीन प्रखंडों (नौडीहा बाजार, छतरपुर और हरिहरगंज) का सीमावर्ती क्षेत्र है. जनवरी के महीने में पलामू जिले आसपास के इलाके से तो लोग आते ही हैं, बिहार के औरंगाबाद और गया जिले के लोग भी यहां पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. जलाशय के एक तरफ पहाड़ और जंगल हैं, तो दूसरी तरफ डैम. फाटक से निकलता पानी लोगों को झरना का आनंद देता है. सुबह ठंड की वजह से जो लोग नहाकर नहीं आते, यहां स्नान भी करते हैं.
इसे भी पढ़ें
पांकी बस स्टैंड में न तो प्रतीक्षालय है और न ही पीने के पानी की व्यवस्था