हुसैनाबाद.रविवार को जपला-छतरपुर मुख्य सड़क पर गम्हरबिगहा मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद एक युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे घायल युवक का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. मृतक की पहचान हैदरनगर थाना क्षेत्र के सरगड़ा गांव के 45 वर्षीय संतोष रजवार के रूप में की गयी है. वहीं घायल सत्यनारायण रजवार हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के संढा गांव का बताया जाता है. जानकारी के अनुसार उक्त दोनों संढा से जपला आ रहे थे. इसी क्रम में गम्हरबिगहा गांव के समीप टर्निंग पर बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. घटना में संतोष रजवार के सिर व चेहरे पर गंभीर चोट लगी थी. घटना की सूचना मिलने पर हुसैनाबाद पुलिस अस्पताल पहुंची. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.
तालाब में मिला किशोर का शव
मेदिनीनगर. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बनरचुआ गांव के मुन्ना सिंह के 14 वर्षीय पुत्र नारद कुमार सिंह का शव रविवार की सुबह गांव के तालाब से बरामद हुआ. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. थाना प्रभारी उत्तम कुमार ने बताया कि बालक की मौत तालाब में डूबने से हुई है. इधर, मुन्ना सिंह ने बताया कि गांव में उनका दो जगह घर है. एक जगह उनकी पत्नी एवं दो बच्चे रहते हैं. जबकि दूसरे घर में उनकी मां व बड़ा पुत्र नारद रहा करता था. वह शनिवार को अपने ससुराल गये हुए थे. रविवार की सुबह करीब सात बजे गांव वालों ने तालाब में उनके पुत्र का शव होने की सूचना दी. जिसके बाद हम सभी परिवार के लोग मौके पर पहुंचे. मामले की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी. उन्होंने बताया कि मां के अनुसार नारद शनिवार की रात करीब नौ बजे किसी का फोन आने के बाद घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. उन्होंने बताया कि करीब चार-पांच दिन से नारद रात में घर पर नहीं सोता था. जिसकी जानकारी दो दिन पूर्व मां ने दी थी. इस संबंध में नारद से बात करना ही चाह रहे थे. लेकिन उससे बात नहीं कर पाये. नारद तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. वह चुकरू गांव के स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ता था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है