पलामू, चंद्रशेखर सिंह : पलामू जिला के मेदनीनगर शहर थाना क्षेत्र के निमिया में शुक्रवार की अहले सुबह नवविवाहिता मणिकांत तिवारी की पत्नी 24 वर्षीय प्रिया दुबे का शव एक कमरे में झूलता पाया गया. सूचना मिलते ही टीओपी पुलिस मृत महिला को फंदे से उतार कर एमएमसीएच में पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया. जानकारी के मुताबिक मृत महिला आठ माह की गर्भवती थी. मृतक के पिता अरुण दुबे ने बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए दामाद मणिकांत तिवारी, समधी अरुण तिवारी, समधीन अंजना तिवारी, दामाद के भाई विवेक तिवारी, बहन रितु तिवारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
प्रिया दुबे के साथ सुसराल वालों का हुआ था विवाद
मृतका के पिता ने बताया कि गुरुवार रात 8 बजे सूचना मिली कि प्रिया दुबे के साथ उसके ससुराल वालों का विवाद हुआ है. जब वह बेटी के ससुराल पहुंचे तो वहां पर हंगामा हो रहा था. उन्होंने कहा कि वह अपनी प्रिया को घर ले जाना चाहते थे. लेकिन उसके ससुराल वाले लिखित देकर परमानेंट भेजने की बात कह रहे थे. इस बीच रात एक बजे उन लोगों को समझा बुझाकर मायके वाले लौट आए.
पिता का आरोप- शादी के बाद से ही बेटी को किया जा रहा था प्रताड़ित
शुक्रवार सुबह 9 बजे सूचना दी गई कि प्रिया ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जब पिता ने सुसराल जाकर देखा तो प्रिया कि बॉडी साड़ी के फंदे पर लटकी हुई मिली. उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद फांसी के फंदे पर झूला दिया. मृतका के पिता ने पलामू के मेदनीनगर पुलिस को बताया कि 21 अप्रैल 2024 को उनकी बेटी प्रिया की शादी की हुई थी. विवाह के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. कई बार समझौता कराया गया था. लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं था.
Also Read: खूंटी के टकरा गांव में मनायी गयी जयपाल सिंह मुंडा की जयंती, सांसद कालीचरण मुंडा ने कही ये बात