पलामू : पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के खजूरी पंचायत के नौडीहा गांव के पुरवारा टोला के जितेंद्र ठाकुर की मौत कुआं में डूबने से हो गयी. जानकारी के अनुसार बुधवार को जितेंद्र ठाकुर घर से थोड़ी दूरी पर स्थित कच्चे कुंआ के पास नहाने गया था. जहां पर डूबने से उसकी मौत हो गयी. घटना के दूसरे दिन ग्रामीणों ने जब कुआं के पास कपड़ा को रखे हुए पाया. कुआं के अंदर देखा कि शव तैर रहा है.
मृत युवक के पिता पुणे में करते हैं मजदूरी
इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी छतरपुर थाना को दी. पलामू के छतरपुर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला. मृतक की पहचान जितेंद्र ठाकुर (पिता धनंजय ठाकुर) के रूप में हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि युवक के पिता पुणे में रहकर मजदूरी का काम करते हैं.
मानसिक रूप से परेशान था जितेंद्र
मृतक के चाचा उदय ठाकुर ने बताया कि जितेंद्र पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था और गांव में ही रहता था. बुधवार को अचानक घर से कहीं चला गया. जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन की. लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया. गुरुवार की सुबह कुएं के समीप कपड़े देखकर उसकी पहचान की गयी. इसके बाद कुआं का पानी पंप मशीन की मदद से बाहर निकल गया, फिर जितेंद्र का शव को बाहर निकाला गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Also Read: रांची में पलटा डीजल टैंकर फिर लगी भीषण आग, घटनास्थल पर मची अफरा तफरी, देखें Video