पलामू, चंद्रशेखर सिंह : पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र में एक टेंपो के पलटने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना सुबह 11.45 बजे की है. मृतका की पहचान कुंती कुंवर के रूप में हुई. घायल राजकुमार सिंह को मेदिनीनगर एमएमसीएच अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस ने वृद्ध के शव को भी एमएमसीएच में ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कुत्ते को बचाने की वजह से हुई दुर्घटना
जानकारी के मुताबिक ये दुर्घटना पलामू के पाटन-पंडवा मुख्य मार्ग पर एक कुत्ते को बचाने के दौरान हुई है. स्थानीय लोगों की मानें तो मृत महिला कुंती कुंवर चैनपुर थाना क्षेत्र के पूर्वडीहा की रहने वाली थी. वह पाटन थाना क्षेत्र में स्थित मझली बेटी दामाद के घर से गांव वापस लौट रही थी. इस दौरान अचानक बीच रास्त में कुत्ता दौड़ गया. जिससे बचाने के क्रम में चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया.
अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गयी थी बुजुर्ग महिला की मौत
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने आनन फानन में महिला कुंती कुंवर और घायल राजकुमार सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जबकि घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें मेदिनीनगर एमएमसीएच रेफर किया गया. घायल राजकुमार सिंह के बारे में पता चला है कि वह उताकी गांव में स्थित अपने भांजा अवधेश सिंह के घर आये थे. वहां से लौटने के क्रम में ये हादसा हुआ.