21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू टाइगर रिजर्व में 11 महीने बाद दिखा बाघ

2018 में वर्ल्ड टाइगर डे के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जारी रिपोर्ट में पीटीआर में बाघों की संख्या शून्य बताई गयी थी. तब से पीटीआर में बाघ होने पर संदेह व्यक्त किया जा रहा था.

Jharkhand News, पलामू न्यूज (संतोष कुमार) : पलामू टाइगर रिजर्व के बारेसाढ़ वन प्रक्षेत्र में सोमवार को बाघ देखा गया है. रेंजर तरुण सिंह ने प्रत्यक्ष रूप से गश्ती के दौरान बाघ देखा. उनके साथ मौजूद पांच ट्रैकर गार्ड ने भी बाघ को जंगल के रास्ते से गुजरते हुए देखा. हालांकि जल्दीबाजी में रेंजर अथवा वन कर्मियों के द्वारा तस्वीर नहीं ली जा सकी है. लंबे अरसे के बाद बाघ दिखने से पलामू टाइगर रिजर्व के वन कर्मी काफी खुश हैं. आपको बता दें कि बाघिन आशा की मौत के लंबे अरसे बाद बाघ देखा गया है.

पलामू टाइगर रिजर्व में बाघ दिखने वाले क्षेत्र को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है. बाघ के पग मार्क व स्केट की खोज शुरू कर दी गयी है. इसकी पुष्टि करते हुए पलामू टाइगर रिजर्व के क्षेत्र निदेशक कुमार आशुतोष ने बताया कि सोमवार को गश्ती के दौरान रेंजर तरुण सिंह ने प्रत्यक्ष रूप से बाघ को देखा है. पूर्व में भी इस क्षेत्र में बाघ के स्केट को देखा गया था. जिसकी जांच के लिए देहरादून भेजा गया है. इस बार प्रत्यक्ष रूप से बाघ दिखा है. इस कारण बाघ की सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरी सावधानी रखी जाएगी.

Also Read: पद्मश्री छुटनी देवी : कभी डायन-बिसाही का लगा था दाग, आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया सम्मानित

आपको बता दें कि पिछले वर्ष 15 फरवरी को बेतला नेशनल पार्क क्षेत्र में एक बाघिन आशा की मौत हो गयी थी. उसके बाद से बाघ नहीं देखा गया था, जबकि 500 से अधिक कैमरा ट्रैप व 300 से अधिक टाइगर ट्रैकर गार्ड लगाये गये हैं. 2018 में वर्ल्ड टाइगर डे के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जारी रिपोर्ट में पीटीआर में बाघों की संख्या शून्य बताई गयी थी. तब से पीटीआर में बाघ होने पर संदेह व्यक्त किया जा रहा था. इधर, बेतला नेशनल पार्क में तेंदुआ के दो बच्चों को देखा गया है, जिसकी तस्वीर कैमरा ट्रैप में कैद की गयी है.

Also Read: Jharkhand News : पर्यटकों को लुभा रहा पतरातू डैम, खूबसूरती में चार चांद लगा रहे साइबेरियन पक्षी

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें