21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शोभायात्रा में 16 प्रखंड के लोग हुए शामिल

जिला स्कूल के मैदान में हुआ शोभायात्रा का मिलान

मेदिनीनगर. पलामू में गुरुवार को सरहुल हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. अखरा में पूजा-अर्चना के बाद आदिवासियों ने अद्दि कुडूख सरना समाज के बैनर तले शोभायात्रा निकाली. इसमें 16 प्रखंडों के 100 से अधिक गांवों के हजारों लोग शामिल हुए. बाजे-गाजे के साथ निकली शोभायात्रा में लोग मांदर की थाप पर नृत्य करते चल रहे थे. जिला स्कूल के मैदान में शोभायात्रा का मिलन हुआ. मौके पर अदि कुड़ुख सरना समाज की जिला कमेटी ने सभी का स्वागत किया. सरना समाज के जिला संयोजक श्यामलाल उरांव ने कहा कि आदिवासी सभ्यता-संस्कृति की रक्षा के लिए एकजुट होकर काम करने की जरूरत है. सरहुल पर्व के मर्म को समझते हुए प्रकृति से जुड़ाव रखें. इसके संरक्षण व संवर्द्धन के लिए काम करें. कार्यक्रम में चैनपुर के कोदुवाडीह, खुरा, जयनगरा, गुरहा,शाहपुर, चांदो, अलगडीहा, रामगढ़ प्रखंड के नावा़डीह, रामगढ़, बांसडीह, उलडंडा, लेस्लीगंज के जुरू, सदर प्रखंड के गुरियाही, खनवा, बहलोलवा, लिलवाकरम, पोखराह कला, महादेव माड़ा, गनके सुआ कौड़िया, कुंडेलवा, झाबर के अलावा पाटन, नावाजयपुर, मनातू, तरहसी, छतरपुर, नौडीहा बाजार, विश्रामपुर, पड़वा, पीपरा, हुसैनाबाद सहित अन्य प्रखंड के आदिवासी समाज के लोग शोभायात्रा के साथ पहुंचे थे. आयोजन में जिला पाहन विंदेश्वरी उरांव, जिलाध्यक्ष मिथिलेश उरांव, सुनील उरांव, शंकर उरांव, प्रमुख बसंती उरांव, सरिता उरांव, रोशनी टोप्पो, सत्यनारायण उरांव, बालकिशुन उरांव, धीरण भगत, सतीश उरांव सहित कई लोग सक्रिय थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें