14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू में राष्ट्रीय ध्वज का हो रहा अपमान, घरों में लगे तिरंगे सड़कों पर गिर रहे, जानें क्या है प्रावधान

हर घर तिरंगा अभियान के तहत पलामू में भी लोगों ने अपने-अपने घरों, दुकानों और चौक-चौराहों पर तिरंगा लगाया था. लेकिन, अब उसे उतारना ही भूल गये हैं. तेज हवा और बारिश के कारण कई तिरंगा सड़कों पर गिरने लगे हैं. यह राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है. राष्ट्रीय ध्वज के अपमान को लेकर तीन साल तक की सजा हो सकती है.

Jharkhand News: आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत पलामू वासियों ने भी बड़े उत्साह के साथ अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाए, लेकिन तिरंगे को जितना सम्मान फहराते वक्त दिया गया, उतना ही सम्मान तिरंगे को उतारते समय देना लोग भूल गये हैं. शहर के छहमुहान चौक, भगत सिंह चौक, सुभाष चौक बस स्टैंड सहित शहर के विभिन्न स्थानों पर तिरंगा ध्वज को अब तक उतार कर रखा नहीं गया है. इतना ही नहीं, जिले के तकरीबन सभी प्रखंडों में ऐसे ही हालात हैं. तिरंगा हवा में उड़कर सड़कों पर गिर रहे हैं. जिससे देश की शान राष्ट्रीय ध्वज का अपमान हो रहा है. तिरंगा ध्वज को सम्मानपूर्वक सुरक्षित रखने में न तो प्रशासन ही दिलचस्पी दिखा रहा है और न ही लोग.

सड़कों पर गिर रहे राष्ट्रीय ध्वज, हो रहा अपमान

प्रबुद्ध जनों का कहना है कि तिरंगा हमारे देश की आन, बान और शान है और हमें इसका हमेशा सम्मान करना चाहिए. लोगों द्वारा इस वर्ष अमृत महोत्सव पर घरों में तिरंगा फहराया गया है. यह बहुत ही अच्छी बात है कि लोगों में देशभक्ति के प्रति जज्बा है, लेकिन तिरंगा ध्वज को सम्मान पूर्वक उतारकर उसे सुरक्षित रखना चाहिए. लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है. करीब एक सप्ताह गुजरने के बाद भी शहर के कई चौक- चौराहों पर तिरंगा ध्वज लगा हुआ है. हवा चलने पर सड़क पर राष्ट्रीय ध्वज गिर रहा है जो तिरंगे का अपमान है.

क्या है प्रावधान

प्रावधान के अनुसार, तिरंगे झंडे को उतारने के बाद उसे सुरक्षित स्थान पर रखें .अगर कोई तिरंगे का अपमान करता है या उसका दुरुपयोग करते पाया जाता है, तो तीन साल की जेल हो सकती है. राष्ट्रगान व राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान नहीं किया जाता है, तो यह दंडनीय अपराध है. भारतीय कानून में ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कड़े कदम उठाए जा सकते हैं. इसलिए हम सभी का कर्तव्य है कि राष्ट्रध्वज का सम्मान करें और इसे सहज का सुरक्षित रखें.

Also Read: Explainer: बोकारो में आधार को वोटर कार्ड से जोड़ने का चल रहा अभियान, जानें कैसे करें लिंक

छतरपुर में भी तिरंगा नहीं उतरा

हवा के झोंके से तिरंगा फट कर सड़क पर पड़े दिख रहे हैं, तो कहीं आधे झुका हुआ देखा गया. नियमानुसार स्वतंत्रता दिवस के समापन होने के बाद सम्मान के साथ देश की शान तिरंगा को उतारकर सम्मान के साथ उचित स्थान पर रखना होता है. पर, लोग उतारने में रूचि नहीं दिखा रहे हैं. इस संबंध में बीडीओ अशोक कुमार ने कहा कि सम्मान के साथ तिरंगा को उतार कर अच्छे से घरों में रख देना चाहिए. अगर ऐसा नहीं है तो अविलंब लोग तिरंगे को उतार कर सम्मान के साथ रख दें.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें