पलामू, चंद्रेशखर सिंह : हेमंत सोरेन कैबिनेट के सभी मंत्री इन दिनों एक्शन मोड में दिखाई पड़ रहे हैं. वे हर दिन सरकारी संस्थानों का दौरा कर वहां की समस्याओं से रू-ब-रू हो रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर पलामू के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंच गये. इस दौरान कई चिकित्सक ड्यूटी से नदारद मिले. जिस पर वे नाराजगी व्यक्त की और कार्य प्रणाली में सुधार की हिदायत दी. इसके बाद अस्पताल परिसर में बिखरी गंदगी देखकर मंत्री वे भड़क उठे. उन्होंने कहा कि अस्पताल की दुर्दशा काफी चिंताजनक है. स्वस्थ लोग भी यहां रहकर बीमार हो जाएंगे.
मरीजों से मुलाकात की वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने
वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने इस दौरान कई मरीजों से मिलकर बातचीत की और उन्हें मिल रहे सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य पर खर्च करने के बाद भी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं होना चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि साधारण केस में भी मरीज का इलाज के करने के बजाय रेफर कर देना समाधान नहीं है.
बिचौलियों पर रोक लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई करें अस्पताल : राधाकृष्ण किशोर
वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि किडनी, हार्ट व अन्य गंभीर बीमारी का इलाज के लिए आप रेफर कर सकते हैं. लेकिन सामान्य बीमारी का इलाज तो किया ही जा सकता है. चिकित्सकों के नहीं रहने के कारण मरीज निजी अस्पतालों में इलाज कराने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि सूचनाएं मिल रही है कि अस्पताल परिसर में बिचौलिया हावी हैं. इस पर रोक लगाने के लिए अस्पताल प्रबंधन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. मरीज का शोषण नहीं होना चाहिए.
डॉक्टरों से कहा- अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करें
वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने डॉक्टरों से कहा कि वे अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करें. मेडिकल कॉलेज अस्पताल निर्माण करने के पीछे का मकसद समझे और लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करें. लोगों को इलाज के लिए भटकना पड़े तो इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने चिकित्सक और कर्मियों को ड्रेस कोड में ड्यूटी में रहने की हिदायत दी है. मंत्री ने कहा कि एक सप्ताह के बाद फिर निरीक्षण किया जायेगा, अगर इसमें सुधार नहीं हुआ, तो विभागीय कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जायेगा. उन्होंने अस्पताल अधीक्षक डॉ संजय कुमार को बुलाकर उन्हें अस्पताल में बेहतर साफ सफाई कराने व मरीज को समय पर इलाज मुहैया करने का निर्देश दिया.
Also Read: पिकनिक के साथ साथ नौका विहार का लेना चाहते हैं मजा तो कोनार डैम आईये, किया गया है खास इंतजाम