22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ram Navami 2023: पलामू एसपी ने रामचरित मानस की चौपाई गाकर लोगों का मोहा मन, 3 झांकी काे मिला पहला पुरस्कार

पलामू में रामनवमी पूजा धूमधाम और शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. इस दौरान पांकी में पुलिस प्रशासन की खास नजर थी. मेदिनीनगर में एसपी ने रामचरित मानस की चौपाई सुनाकर लोगों का मन मोहा. वहीं, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित भी किया.

पलामू, सैकत चटर्जी : पलामू में धूमधाम के साथ रामनवमी पूजा संपन्न हुआ. इस दौरान कुछ सड़क हादसों के अलावा कहीं से कोई अप्रिय घटना को सूचना नहीं मिली है. पलामू के प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में पुरस्कार वितरण समारोह के बाद सभी झांकियां अपने स्थान की ओर लौट गये. सभी मार्गों पर यातायात सामान्य स्थिति में हो गई है.

Undefined
Ram navami 2023: पलामू एसपी ने रामचरित मानस की चौपाई गाकर लोगों का मोहा मन, 3 झांकी काे मिला पहला पुरस्कार 5

पांकी पहुंचकर डीसी- एसपी ने लिया जायजा

हाल में ही पांकी में हुई दो पक्षों के तनाव के बाद रामनवमी को लेकर पांकी में प्रशासन द्वारा खास नजर रखी जा रही थी. खुद डीसी और एसपी पांकी जाकर स्थिति का जायजा लिया. पांकी में स्थिति सामान्य रही और आपसी मेलजोल के साथ पर्व मनाया गया.

Undefined
Ram navami 2023: पलामू एसपी ने रामचरित मानस की चौपाई गाकर लोगों का मोहा मन, 3 झांकी काे मिला पहला पुरस्कार 6

…जब एसपी ने सुनाया रामचरित मानस की चौपाई

मेदिनीनगर में जेनरल द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के मंच से एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने जब रामचरित मानस की चौपाई सुनाई, तो सभी ने जोरदार तरीके से उनका स्वागत किया. बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कहा उन्होंने कहा कि रामभक्तों को अपनी आवाज में इतनी शक्ति पैदा करना चाहिए कि उसके सामने डीजे की आवाज छोटी पर जाए. उन्होंने आने वाले वर्षों से इस तरह के धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन में डीजे का प्रयोग बंद करने की अपील की. एसपी ने घोषणा किया कि अगले साल से रामनवमी में जो भी संस्था को प्रथम पुरस्कार मिलेगा उन्हें पलामू जिला पुलिस द्वारा भी सम्मानित किया जाएगा.

Undefined
Ram navami 2023: पलामू एसपी ने रामचरित मानस की चौपाई गाकर लोगों का मोहा मन, 3 झांकी काे मिला पहला पुरस्कार 7
Also Read: Ram Navami: जय श्री राम के जयकारे से गूंजा पलामू, शोभायात्रा में आकर्षक झांकियों ने लोगों का मन मोहा

यह आयोजन एक विशाल यज्ञ के समान है : युगल किशोर चंद्रवंशी

रामनवमी पूजा के अध्यक्ष युगल किशोर चंद्रवंशी ने कहा कि इस तरह का आयोजन किसी विशाल यज्ञ से कम नहीं है. इसके सफल आयोजन में सभी का सहयोग रहता है, तभी यह संपन हो पाता है. उन्होंने सभी रथ व सेवा दलों को उनके योगदान के लिए साधुवाद दिया.

Undefined
Ram navami 2023: पलामू एसपी ने रामचरित मानस की चौपाई गाकर लोगों का मोहा मन, 3 झांकी काे मिला पहला पुरस्कार 8

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को मिला सम्मान

रामनवमी पूजा के दौरान अपने पूजा स्थलों एवं रथ का प्रदर्शन तथा जुलुश के भव्य आयोजन को देखते हुए जेनरल द्वारा संस्थाओं को सम्मानित किया गया. इनमें उत्कृत सम्मान से मां देवी संघ, महाकाल संघ, नमो नमो दुर्गा संघ, न्यू बाल संघ, क्रांति संघ, बजरंग बली सेवा समिति, संयुक्त नवयुवक संघ, माता अंजनी धाम, श्री रामभक्त संघ, महावीर संघ, सर्वोदय संघ, नवयुवक बजरंग क्लब, न्यू दुकानदार संघ, बालाजी क्लब, जय विश्वकर्मा संघ, नवदीप संघ, श्री श्री लक्ष्मी नारायण समिति, जय विजय संघ, निराला संघ, शिवमंगल संघ, दुकानदार संघ, किशोर संघ, श्री राम संघ, चंद्रशेखर क्लब, वीर भगत संघ को सम्मानित किया गया.

न्यू सुरभी क्लब, उपकार संघ एवं विश्व संघ को मिला प्रथम पुरस्कार

जेनरल ने इस वर्ष तीन संघों को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया. प्रथम पुरस्कार मिलने वालें संघों में हमीदगंज का न्यू सुरभी क्लब एवं उपकार संघ तथा जिला स्कूल चौक का विश्व संघ का नाम शामिल है. इनमें से न्यू सुरभी क्लब की ओर से महिलाओं ने पहली बार मंच से रामनवमी पूजा का पुरस्कार लिया. पुरस्कार लेने गई महिलाओं को जेनरल की ओर से अलग से सम्मानित भी किया गया.

Also Read: Ram Navami: राम दरबार में सीएम हेमंत सोरेन, राज्य की उन्नति और खुशहाली की कामना की, देखें Pics

तीन- तीन संघों को द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार मिला

जेनरल द्वारा तीन संघों को द्वितीय एवं तीन संघों को तृतीय पुरस्कार दिया गया. द्वितीय पुरस्कार विजेता में हमीदगंज का न्यू एकता स्टार क्लब, नवाटोली का संस्कार क्लब और माली मुहल्ला का भारत सेवक संघ शामिल थे, जबकि तृतीय पुरस्कार की श्रेणी में न्यू सांस्कृतिक संघ, हिंदू सेना संघ एवं विश्व शांति संघ शामिल है. इसके अलावा अखाड़ा में शामिल सभी प्रमुख खिलाड़ियों को भी जेनरल द्वारा सम्मानित किया गया. लाइट सजावट के लिए रेड़मा चौक के संघ को सम्मानित किया गया.

ये रहे शामिल

मौके पर जेनरल के अध्यक्ष युगल किशोर चंद्रवंशी, संरक्षक गणेश गिरी, मनोज सिंह, डिप्टी मेयर राकेश सिंह उर्फ मंगल सिंह, बबलू गुप्ता, रामनाथ चंद्रवंशी, नागेंद्र कुमार नागिन के अलावा उमेश अग्रवाल, प्रभात अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, सुरेश कुमार टाम, मनोहर उर्फ लाली, अशोक गिरी, लल्लू चंद्रवंशी, अभिषेक, दुर्गेश, छोटू त्रिपाठी, अमृत, विकास सिंह, सोमेश सिंह, शुभम प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें