मेदिनीनगर.
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के निर्देश पर पलामू डीसी शहर के कोयल नदी किनारे आजाद नगर के 60 वर्षीय रामचंद्र राम के घर पहुंचे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सूचना मिली थी कि जन्म से दृष्टिहीन पलामू निवासी रामचंद्र राम को सरकार की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. उनके पास वोटर और आधार कार्ड भी नहीं है. रामचंद्र के परिजनों को डीसी ने बताया कि उन्हें दिव्यांग मतदाताओं को मिलने वाली सभी सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. डीसी ने एसडीओ को निर्देश दिया कि रामचंद्र राम का आधार कार्ड व वोटर आइडी क्यों नहीं बना, इसकी जांच कराकर रिपोर्ट दें. उन्होंने इस मामले में संबंधित कर्मचारी से स्पष्टीकरण पूछने का भी निर्देश दिया. वहीं एसडीओ ने ऑन स्पॉट रामचंद्र राम का आधार कार्ड व वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की. सीओ ने कहा कि जल्द ही इसे पूरा कर लिया जायेगा. डीसी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि एंबुलेंस भेजकर रामचंद्र की आंख और कान की जांच कर श्रवण यंत्र तथा दवा मुहैया कराया जाये. चुनाव आयोग द्वारा संज्ञान लेने के बाद अब जिला प्रशासन की पहल पर 60 साल की उम्र में रामचंद्र का बैंक खाता भी खुलेगा. साथ ही आचार संहिता खत्म होते ही पेंशन सहित अन्य सुविधाएं बहाल होगी.