11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू में सड़क हादसा, ड्राइवर-खलासी दोनों की मौत, एक अन्य घायल

पलामू में अनियंत्रित ट्रक ने एक खड़े हाइवा को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया.

पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के ढाब कला गांव के समीप मेदिनीनगर-औरंगाबाद एनएच 98 फोरलेन पर सोमवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया. एक खड़े हाइवा में मालवाहक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रक के चालक और खलासी की मौत हो गई. मृतकों की पहचान बिहार के बेगूसराय निवासी 55 वर्षीय जुबेर आलम और सह चालक मध्य प्रदेश राज्य के शिवनी निवासी राज के रूप में हुई है.

बड़ी मुश्किल से शवों को निकाला गया बाहर

दुर्घटना की भयावहता की अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दोनों शव वाहन में ही फंसकर रह गये. जबकि जेसीबी तथा पे लोडर के घंटों प्रयास करने के बाद भी बॉडी निकालने में सफलता नहीं मिली. करीब 4 घंटे बीत जाने के बाद ट्रक और हाइवा के क्षतिग्रस्त हिस्से को गैस कटर से ट्रक के अगले हिस्सा काटने के बाद शव को बाहर निकाला गया. इस घटना में ट्रक पर सवार एक फल व्यापारी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए हरिहरगंज सीएचसी के बाद रेफर कर दिया गया है.

Also Read : PHOTOS: झारखंड में ‘मौत की सड़क’, इन 52 ब्लैक स्पॉट्स पर होती हैं सबसे ज्यादा मौतें

कैसी घटी घटना

जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के नासिक से अंगूर लेकर एक ट्रक एमएच 40 सीटी 3031 मेदिनीनगर की ओर से हरिहरगंज की ओर जा रहा था. हरिहरगंज के ढाबकला कला गांव के पास पिछले 24 घंटे से एक हाइवा (बीआर 24एल 3996) किनारे पर खड़ा था. इसी क्रम में अचानक पीछे से गए ट्रक ने हाइवा में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में ट्रक के चालक और खलासी दब गए, जबकि फल व्यापारी महाराष्ट्र के वैभव लक्ष्मी सीटी के रहने वाले रौशन शर्मा (38वर्ष) वाहन से नीचे गिर गए. सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों एवं हरिहरगंज थाना पुलिस ने जख्मी फल व्यापारी को इलाज के लिए सीएचसी में भेजा. जबकि जेसीबी और लोडर लगाकर वाहनों को हटाने की कोशिश की, लेकिन बॉडी के फंसे होने के कारण तत्काल सफलता नहीं मिली. करीब चार घंटे बाद गैस कटर से वाहन के हिस्से को काटकर डेड बॉडी के बाहर निकाला गया.

रोड रहा बाधित

इस क्रम में एनएच पर एक तरफ का परिचालन बाधित रहा. फोरलेन पर वन वे परिचालक हो रहा है. वही हरिहरगंज के थाना प्रभारी चंदन कुमार चालक और सह चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के वक्त हाइवा के चालक और सह चालक घटनास्थल से कुछ दूर थे. घटना के संबंध में आसपास के लोगों ने बताया कि अंगूर लदा ट्रक तेज गति से एक बस को ओवर टेक कर आगे बढ़ा, तभी पहले से ब्रेकडाउन हाईवे को देख ट्रक पर से चालक नियंत्रण खो दिया और पीछे से हाईवा में टकरा गयी.

Also Read : 260 वाहनों का काटा गया चालान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें