पलामू, चंद्रशेखर सिंह : पलामू जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के हैदरनगर-मोहम्मदगंज पथ के सबनवा गांव के पास सड़क दुर्घटना में दो की मौत हो गयी. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना गुरुवार की रात्रि 8:40 बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार सबनवा गांव के पास सड़क किनारे लोग बाइक व स्कूटी खड़ा कर आग ताप रहे थे. इसी क्रम में तेज गति से आ रही कार ने लोगों को कुचल डाला. जिससे 20 वर्षीय अरशद खान और 21 वर्षीय आसिफ खान की मौत घटना स्थल पर हो ही गयी.
गंभीर रूप से घायल हुए दो लोग
इस सड़क हादसे में 32 वर्षीय हसनैन खान व 55 वर्षीय जहांगीर खान गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों का इलाज पलामू के अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. बताया जाता है कि दोनों मृतक सबनवा के रहने वाले थे. घायल जहांगीर का पैर टूट गया है, जबकि हसनैन के सिर पर चोट है.
आक्रोशित लोगों ने कार चालक की कर दी जमकर धुनाई
अनियंत्रित कार सभी लोगों को टक्कर मारते हुए गड्ढा में गिर गया. इसके बाद लोगों ने कर चालक को पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी. जबकि कार में बैठा दूसरा व्यक्ति भागने में सफल रहा. सूचना मिलने के बाद मोहम्मदगंज पुलिस घटना स्तर पर पहुंचकर चालक को अपने कब्जे में ले लिया है. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि कार नंबर जेएच 01एफ एच 5907 को जब्त कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.