11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोन का जलस्तर बढ़ा, सतर्कता बरतने की अपील

एसडीओ ने सोन नदी के तटवर्ती गांवों का लिया जायजा

हुसैनाबाद. एसडीओ पीयूष सिन्हा ने रविवार को सोन नदी के तटवर्ती गांवों की स्थिति का जायजा लिया. इस क्रम में एसडीओ ने दंगवार, नदीआइ, बड़ेपुर, बुधुआ, देवरी आदि गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों से सुरक्षित रहने की बात कही. खासकर बच्चों व युवाओं से नदी तट पर नहीं घूमने की बात कही. एसडीओ ने बताया कि लगातार बारिश के कारण सोन नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. ऐसी स्थिति में नदी के तटवर्ती गांवों के लोगों को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. ताकि जान-माल की नुकसान न हो सके.

बाढ़ के पानी से सहार बिहरा गांव बना टापू : मोहम्मदगंज.

दो दिन की भारी बारिश ने प्रखंड के सहार बिहरा गांव की सूरत ही बिगाड़ दी है. इस गांव से कुछ दूरी पर कोयल नदी, सोन नदी में समाती है. इस बार कोयल नदी में आयी बाढ़ के पानी से गांव टापू बन गया है. गांव से बाहर निकलना मुश्किल है. यह प्रखंड का एक मात्र गांव हैं, जहां के करीब दो सौ लोग सरकारी सेवा में हैं. इसमें अधिकांश लोग पुलिस में हैं. आर्मी से सेवानिवृत्त केके शर्मा समेत वेद प्रकाश, उमाशंकर शर्मा, सुरेंद्र सहार, अजित कुमार भट्ट, अमित सहार, प्रकाश कुमार, अजय कुमार, कुश कुमार एवं अन्य ने बताया कि गांव में पहुंचने के लिए सड़क का अभाव है. गांव में बाढ़ का पानी आ जाने से काफी परेशानी होती है. रात में इस गांव में पहुंचना जोखिम भरा होता है. गांव के चारों ओर बाढ़ का पानी भरा हुआ है. ग्रामीणों ने इस गांव को बाढ़ से बचाने के लिए तटबंध व सड़क निर्माण कराने की मांग की है.

जपला हार्वे स्कूल जलमग्न : हुसैनाबाद.

ब्रिटिश शासनकाल में जपला सीमेंट फैक्ट्री देवरी में स्थापित हार्वे सोनभैली उच्च विद्यालय परिसर भारी बारिश के कारण जलमग्न हो गया है. विद्यालय के कार्यालय व क्लास रूम में पानी घुस गया है. प्रधानाध्यापक डॉ सुजाऊल हक ने बताया कि कार्यालय में एक फीट तक पानी जमा है. बारिश के कारण शिक्षक व बच्चे तीन फीट तक जमा पानी में विद्यालय आना-जाना कर रहे हैं. सहायक शिक्षक संतोष कुमार ने बताया कि स्कूल का भवन भी जर्जर है. स्कूल में पानी घुसने से कार्यालय में रखी फाइल व कागजात नष्ट हो गये. स्कूल परिसर से पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें