Jharkhand News: राजस्थान के रहने वाले दारोगा भूपेंद्र सिंह यादव की झारखंड के पलामू जिले में संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गयी. वे नौडीहा बाजार के डगरा पिकेट पर तैनात थे. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. बताया जा रहा है कि रात में खाना खाने के बाद वे सो गये थे, लेकिन सुबह जब वे नहीं उठे, तो साथियों को आशंका हुई. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात दारोगा भूपेंद्र सिंह यादव खाना खाने के बाद सो गये थे. सुबह जब नहीं उठे तो उनके सहयोगी ने उन्हें जगाने का प्रयास किया, पर उनके शरीर ने किसी प्रकार का कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. उसके बाद इलाज के लिए उन्हें छत्तरपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पलामू जिले के नौडीहा बाजार के डगरा पिकेट पर भूपेंद्र सिंह यादव तैनात थे. वे राजस्थान के जयपुर जिले के भोटवार के रहने वाले थे. पुलिस जांच में जुट गयी है. मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
Posted By : Guru Swarup Mishra