20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लगी थी कतार

वीडीअो ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

पाटन. प्रखंड में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मतदान को लेकर बीडीओ अमित कुमार झा, डीएसपी मणिभूषण प्रसाद, थाना प्रभारी लालजी, नावाजयपुर थाना प्रभारी कमल किशोर पांडेय, किशुनपुर ओपी प्रभारी कुमार नीरज, बीपीआरओ अहमद हुसैन अंसारी, सेक्टर सुपरवाइजर अजीत मिश्रा, उमेश मिश्रा, आलोक पांडेय समेत प्रखंड कर्मी सक्रिय रहे. चुनाव के बाद कुछ बूथ के मतदान कर्मी मेदिनीनगर स्थित वज्र गृह के लिए रवाना हो गये. कुछ बूथ के पुलिस पदाधिकारी व मतदान कर्मी मंगलवार को जायेंगे. प्रखंड के बूथ संख्या 242 को छोड़कर शेष 115 बूथों पर सुबह 7.00 बजे से मतदान शुरू हुआ. बीडीअो पाटन प्लस टू उवि स्थित बूथ संख्या 205, 206 व 207 पर पहुंचे. जहां पहले मतदाता केल्हार पंचायत के मुखिया जैनुल सिद्दीकी, उनकी पत्नी नजमा खातून, सेवानिवृत्त शिक्षक अनिल प्रजापति को माला पहनाकर स्वागत किया. पाटन प्लस टू उवि के मतदान केंद्र व हिसरा बरवाडीह के बूथ को मॉडल बूथ बनाया गया था. प्रखंड में नौ बजे तक 12.50 प्रतिशत मतदान हुआ था. जबकि कररकला बूथ संख्या 242 पर सिर्फ दो मत ही पड़ा था. इस बीच बीडीअो व पुलिस निरीक्षक रामाशंकर पटेल ने कररकला गांव पहुंचकर मतदाताओं से वोट देने की अपील की. नाराज मतदाताओं से कहा कि चार जून के बाद उपायुक्त के साथ इस गांव में आकर चौपाल लगायेंगे. सड़क का मामला न्यायालय में चल रहा है. आचार संहिता में कुछ भी नया कार्य नहीं हो सकता है. इसलिए अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें