हिन्डालको ने किया बाल दिवस पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन फोटो 22 डालपीएच- 1 पड़वा. शुक्रवार को हिन्डालको के कठौतिया कोल माइंस प्रबंधन के सीएसआर ईकाई द्वारा बाल दिवस के अवसर क्विज प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन जनता शिवरात्रि के प्राचार्य डॉ सुरेन्द्र पांडेय, रेहला के सनातन विद्या निकेतन के प्राचार्य मिथलेश पांडेय, सनातन एसपी पांडेय बीएड कालेज के निदेशक धनंजय कुमार पांडेय, सीएसआर हेड शोभा रानी मोहंती ने संयुक्त रूप से किया. क्विज प्रतियोगिता में गाड़ी खास,मुड़कटवा,पाल्हे खूर्द, कजरी, बटसारा, कठौतिया, बढकाभीठा, सिक्का मध्य विद्यालय के दो दो बच्चों ने भाग लिया. गाड़ी खास प्रथम, सिक्का द्वितीय एवं कजरी मवि को तृतीय पुरस्कार मिला. मौके पर जेएस कालेज के प्राचार्य डॉ सुरेन्द्र कुमार पांडेय ने कहा कि ज्ञान, शिक्षा एक ऐसा हथियार हैं जिसके माध्यम दुनिया का कोई भी मुकाम हासिल कर सकते हैं. सरकारी स्कूल के बच्चों की प्रतिभा सचमुच काफिले तारीफ रहा. आज बच्चों द्वारा जो बेबाक तरीके से जवाब दिया गया इससे स्पष्ट हुआ कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है. प्राचार्य डॉ सुरेन्द्र पांडेय ने कहा कि शिक्षा का मतलब सिर्फ आइएएस, आइपीएस, वैज्ञानिक, प्रोफेसर बनना नही बल्कि एक सच्चा इंसान और सच्चा नागरिक बनना जरूरी है. सभी लोगों में एक दूसरे की सहयोग करने की भावना जब आयेगी तभी बेहतर समाज का निर्माण होगा. सनातन विद्या निकेतन के प्राचार्य मिथलेश पांडेय ने कहा कि राजा की पूजा सिर्फ उसके देश में की जातीं हैं लेकिन लेकिन विद्वानों की पूजा सभी देशों में की जाती है यदि सभी देशों में हमें सम्मान प्राप्त करना है तो कठिन परिश्रम कर हमें ज्ञानी विद्वान बनना होगा. बच्चों को कभी आलसी नहीं बनना चाहिए. कार्यक्रम में गुरुकुल स्कूल एवं बटसारा के बच्चियों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम को सभी लोगों ने सराहा. मौके पर नीलांबर पीतांबरपुर विवि के एमबीए के शिक्षक सुमित मिश्रा, अरुण तिवारी, ब्रजेश सिंह, विजय प्रसाद,इन्द्रपाल सिंह, विपिन कुमार, अनुज सिंह, सुहानी कुमारी, अनीता भगत, प्रिंस सिंह,धीरज कुमार, विवेक कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है