22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

सिगसिगी व उंटारी रोड स्टेशन के बीच तीसरी रेल पटरी का निरीक्षण

गुरुवार को सिगसिगी व उंटारी रोड रेलवे स्टेशन के बीच तीसरी रेल पटरी का कार्य पूरा होने के बाद निरीक्षण व रेल पटरी पर स्पीड ट्रायल पूरा किया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

उंटारी रोड. गुरुवार को सिगसिगी व उंटारी रोड रेलवे स्टेशन के बीच तीसरी रेल पटरी का कार्य पूरा होने के बाद निरीक्षण व रेल पटरी पर स्पीड ट्रायल पूरा किया गया. पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल खंड पर तीसरी लाइन का निर्माण करीब पांच साल पहले से शुरू किया गया. जिसमे गढ़वा रोड जंक्शन के बीच सिगसिगी, करकट्टा व उंटारी रोड भी शामिल है. निर्माण के बाद तीसरी रेल पटरी पर विभागीय पांच डिब्बों वाली स्पेशल यात्री ट्रेन से रेल पटरी पर स्पीड का भी ट्रायल पूरा किया गया. इसमें कई रेल कर्मी सवार थे. इसके पूर्व रेल अधिकारियों व अभियंताओं का दल ने मोटर ट्रॉली से सिगसिगी व उंटारी रॉड जंक्शन के बीच रेल पटरियों का निर्माण व उनके बीच बने कई रेल पुलिया के गहनता से निरीक्षण व निर्माण कार्य की जांच पूरी की. इस के बाद तीसरी रेल पटरी पर रेल परिचालन का आदेश दिया है. गढ़वा रोड जंक्शन व सोन नगर के बीच तीसरी रेल पटरी के निर्माण अंतिम चरण में पहुंच गया है. कुछ माह बाद निर्माण का फाइनल टच के बाद इस रूट में कई ट्रेनें स्पीड में दौड़ेंगी. मौके पर एडीआरएम, सीआरएस, सीनियर डीएन मिस स्वाति, सीनियर डीओ एम मोहम्मद इकबाल, आरपीएफ कमांडेंट, आईओडब्लू संजीव सिन्हा समेत तीनों स्टेशन के स्टेशन मास्टर सहित कई रेल कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels