24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजकीय आदिवासी विकास महाकुंभ मेला का आज मंत्री करेंगे उदघाटन

दुबियाखांड़ में दो दिवसीय राजकीय आदिवासी विकास महाकुंभ मेला का आयोजन किया गया है.

मेदिनीनगर. पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एंव युवा कार्य विभाग के द्वारा सदर प्रखंड के रांची रोड दुबियाखांड़ में दो दिवसीय राजकीय आदिवासी विकास महाकुंभ मेला का आयोजन किया गया है. 11 फरवरी को मेला का उदघाटन राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री चमरा लिंडा करेंगे. जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर भाग लेंगे. मेला के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय है. पलामू के डीसी शशिरंजन की देख-रेख में मेला की तैयारी चल रही है. सोमवार को नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन, डीडीसी शब्बीर अहमद, सदर एसडीओ सुलोचना मीणा, एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने मेला स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान पदाधिकारियों ने मेला आयोजन को लेकर अब तक की गयी तैयारी की जानकारी ली. पदाधिकारियों ने मेला को भव्य रूप देने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. दो दिवसीय मेला में जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न विभागों का 40 से अधिक स्टॉल लगाये जायेंगे. इन स्टॉलों के माध्यम से संबंधित विभाग के द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जायेगी. और उन्हें लाभान्वित किया जायेगा. मेला में प्रशासन के द्वारा परिसंपत्तियों का वितरण भी किया जायेगा. इसके अलावा समाज कल्याण विभाग के द्वारा गर्भवती महिलाओं का गोदभराई व शिशु का अन्नप्रासन्न का रश्म पूरा किया जायेगा. पदाधिकारियों ने बताया कि राजा मेदिनीराय की याद में दो दिवसीय आदिवासी महाकुंभ मेला का आयोजन किया गया है. इसमें पलामू के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों से काफी संख्या में लोग भाग लेंगे. इसे देखते हुए प्रशासन आवश्यक तैयारी पुरी कर ली है. मेला स्थल पर लोगों की सुविधा के लिए आवश्यक इंतजाम किया गया है. वहीं सुरक्षा का भी व्यापक व्यवस्था है. निरीक्षण के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी सेवा राम साहू, मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह सहित कई सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें