छतरपुर. छतरपुर पश्चिमी वन क्षेत्र अंतर्गत देवगन के डुमरिया जंगल से हिरण का शिकार कर मांस बेचने के आरोप में वन विभाग ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनमें पिपरा थाना क्षेत्र के मधुबाना गांव के विनोद रजवार व रामलाल रजवार शामिल हैं. प्रभारी वनपाल लक्ष्मी पांडेय ने बताया कि छतरपुर रेंजर शंकर पासवान को ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली थी कि पिपरा थाना क्षेत्र के डुमरिया जंगल में दो व्यक्ति हिरण का शिकार कर उसका मांस बेचने का धंधा कर रहे हैं. यह सूचना मिलते ही श्री पांडेय के नेतृत्व में गठित टीम जब उनके ठिकाने पर पहुंची, तो उक्त दोनों को इस काम में संलिप्त पाया. मौके पर ही लगभग पांच किलोग्राम हिरण के मांस के साथ दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. छापेमारी टीम में वन उप परिसर पदाधिकारी रोशन कुमार सिंह, विपुल कुमार व राजेश गुप्ता शामिल थे. बताया गया कि भीषण गर्मी के कारण जलस्रोत सूखने से वन्य प्राणी गांव की ओर आ जाते हैं, जिसे शिकारी अपना निशाना बना लेते हैं. प्रभारी वनपाल ने बताया कि इस तरह के कार्य में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा. इन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है