पड़वा. मेदिनीनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ (एनएच-75) पर पड़वा थाना क्षेत्र के पड़वा मध्य विद्यालय के समीप क्रेन की चपेट में आने से बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गयी. घटना शनिवार की शाम करीब 6:30 बजे की बतायी जाती है. मृतकों की पहचान पड़वा थाना क्षेत्र के राजहरा कोलियरी के श्याम भुइयां के पुत्र जितेंद्र कुमार एवं अरुण कुमार के रूप में की गयी. जानकारी के मुताबिक दोनों भाई बाइक से पड़वा बाजार से करम पूजा का सामान लेकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रहे क्रेन ने अपनी चपेट में ले लिया. जिससे दोनों भाइयों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य पथ को जाम कर दिया. ग्रामीण मृतक के परिजनों को 20 लाख मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. सूचना मिलने के बाद पड़वा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. आक्रोशित लोगों को समझाया. लेकिन लोग मुआवजा की मांग को लेकर अड़े हुए थे. समाचार लिखे जाने तक एनएच-75 जाम था. जिस कारण आवागमन पूरी तरह से ठप था. सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लगी हुई थी. यात्री परेशान थे.
मजदूरी करते थे दोनों भाई
ग्रामीणों के अनुसार दोनों भाई मजदूरी कर अपने माता-पिता सहित परिवार का भरण-पोषण करते थे. पिता श्याम भुइयां पिछले कुछ माह से बेड पर हैं. मृतक अरुण कुमार की एक साल की बेटी है. घटना के बाद उसकी पत्नी अनीशा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. वह बार-बार कह रही थी कि अब उसके सास-ससुर का भरण-पोषण कैसे होगा. अपनी बेटी का पालन-पोषण कैसे करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है