हुसैनाबाद. लोकसभा चुनाव में नगर पंचायत क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सह पलामू डीसी के निर्देश पर टाउन हॉल में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों की स्कूली छात्राओं ने रंगोली बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया. मौके पर हुसैनाबाद नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी विपुल सन्नी ने बताया कि नगर क्षेत्र में रहने वाले मतदाताओं को रंगोली के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है. 13 मई को देश के इस महापर्व में खुद भी मतदान करें व अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें. रंगोली में पहले मतदान फिर जलपान, सारे काम छोड़ दो, पहले वोट दो…स्लोगन लिखे हुए. मौके पर मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम में सिटी मैनेजर राकेश कुमार, हिमानी बाड़ा, रविकांत पटेल, विकास कुमार, उमेंद्र ठाकुर समेत स्वयं सहायता समूह की महिलाएं शामिल थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है