21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू में चल रही वेब सीरीज राजा, रानी, रोमियो की शूटिंग, दिखेगी दुर्गा पूजा की झलक

अब बांग्ला वेब सीरीज में पलामू जिले के मेदिनीनगर का दुर्गा पूजा की तैयारी और पूरा शहर दिखाया जाएगा. दरअसल, इस वेब सीरीज में शहर के कई गैर बांग्ला भाषा के कलाकार काम कर रहे हैं. यह वेब सीरीज किसपर आधारित है, कौन-कौन से कलाकार काम कर रहे हैं. जानिए यहां सबकुछ.

पलामू, सैकत चटर्जी : पलामू जिले में इन दिनों बांग्ला वेब सीरीज राजा, रानी, रोमियो की शूटिंग जोरों पर चल रही है. इसकी शूटिंग कोलकाता के टॉलीवूड के कई नामचीन कलाकार भी पलामू आये हुए है. करीब 40 तकनीशियन की टीम भी इनके साथ है. इसके अलावा करीब 15 कलाकार भी इसमें शामिल है, जो कोलकाता के हैं. कोलकाता के इन स्टार कलाकारों के साथ मेदिनीनगर रंगकर्मी व अन्य कलाकार इस फिल्म में काम कर रहे हैं. इनकी संख्या भी करीब 50 है. बांग्ला न जानते हुए भी यहां के कलाकार बंगला प्रोजेक्ट में काम करके काफी सहज और खुश है. इसकी शूटिंग करीब 15 दिनों से चल रही है. 

जानिए क्या है कहानी

इस वेब सीरीज की स्टोरी, मिस्ट्री, लव एंड रिवेंज पर आधारित है. गांव के रहने वाला युवक जब कुछ बढ़ा करने का सपना संजोये शहर आता है तो उसे किन-किन मुसीबतों का सामना करता पड़ता है. इसे काफी संदीजगी से फिल्माया गया है. किस तरह से उस युवक का प्रेम उसके बॉस की बीबी से हो जाती है और वो एक भंवर में फंसता चला जाता है, इसे फिल्माने में काफी मेहनत किया गया है. पुरे सीरीज के छह एपिसोड है, जो बंगाल के मशहूर क्लिक ओटीटी पर आएगा. पूरे सीरीज में काफी सस्पैंस रखा गया है जो अंत में पता चलता है कि कौन राजा है, कौन रानी और कौन रोमियो. 

जानिए क्या है स्टार कास्ट और कौन है स्थानीय अभिनेता 

इस वेव सीरीज में स्टार कास्ट के रूप में बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता जयजीत बनर्जी, अर्पण घोषाल, स्वीकृति मजूमदार, कौशानी मुख़र्जी, रत्नाश्री दत्ता, जीत सुन्दर, जीत दास मानस मुखर्जी आदि शामिल है. इसके अलावा इन कलाकारों के साथ पलामू के रंगकर्मी सह फिल्मी अभिनेता विनोद कुमार पांडेय, संजय मिश्रा, मुनमुन चक्रवर्त्ती, उज्जवल सिन्हा. अमर कुमार भांजा, आसिफ खान, गिरेन्द्र यादव, संजीव कुमार राम, अविनाश तिवारी, राज प्रतिक पाल, इशानी गुप्ता, तालिब खान, वख्तीयार खान, राहुल कुमार, सूरज शर्मा, शिवम् पांडेय आदि शामिल है. इनमे बेलाल अंसारी, उज्जवल सिन्हा, राहुल कुमार जैसे युवा जहाँ एक तरफ यूनिट के साथ जुड़कर अभिनय कर रहे है वहीं दूसरी तरफ प्रोडक्शन के कामो में भी सहयोग कर रहे है. सूरज शर्मा इस यूनिट के साथ बतौर लोकल आर्ट डायरेक्टर काम कर रहे है. इससे स्थानीय कलाकारों न सिर्फ एक मंच मिल रहा है बल्कि साथ साथ आर्थिक आमदनी भी हो रही है.  

Undefined
पलामू में चल रही वेब सीरीज राजा, रानी, रोमियो की शूटिंग, दिखेगी दुर्गा पूजा की झलक 3

जानिए निर्देशकीय टीम को 

वेब सीरीज राजा, रानी, रोमियो के निर्देशक बंगाल के युवा निर्देशक जयदीप बनर्जी हैं. स्क्रीन प्ले भी उन्होंने ही लिखा है जबकि कहानी लिखने में उनका साथ दिया है पार्थो प्रतिम बनर्जी ने. सौमित देव ने डायलॉग लिखा है. इस फिल्म में डीओपी है. अनिर्बान मंडल जिन्होंने पलामू को काफी शानदार ढंग से फिल्मा रहे हैं. इसके सहायक निर्देशक शुभोदीप मुखर्जी है. लाइन प्रोड्यूसर कौशिक चटर्जी है. प्रांजल दास ने म्यूजिक दिया है. जबकि प्रोड्यूसर फिल्म्स एंड फ्रेम्स है.  

Also Read: Shardiya Navratri : नवरात्रि में बन रहे 9 शुभ योग, खरीदारी करने के लिए है उत्तम समय, जानें किस दिन क्या खरीदें

निर्देशक ने कहा पलामू शानदार है- यहां फिर आयेंगे 

फिल्म के निर्देशक जयदीप बनर्जी है, जो बंगाल में जाने-माने वेव सीरीज निर्देशक के रूप में जाने जाते है. बंगाल के कई ओटीटी पर इनेक द्वारा निर्देशित सफल वेव सीरीज चल रही है. उन्होंने प्रभात खबर को बताया कि पलामू में शूटिंग करने को लेकर उनके मन में काफी दुविधा थी पर जैसे-जैसे शूटिंग होता जा रहा है, उन्हें यह जगह काफी शानदार लग रहा है. उन्होंने कहा की पलामू में फिल्म निर्माण के लिए अद्भुत लोकेशन मौजूद है. यहां काफी विविधता मौजूद है, जो फिल्म के लिए काफी अनुकूल है. निर्माताओं को ज्यादा भागदौड़ करने की जरूरत नहीं होती है. सबसे बड़ी बात यह है कि यहां के लोग काफी अच्छे हैं और यूनिट के साथ काफी सहयोग करते हैं, इसलिए अगर मौका मिले तो यहां फिर से शूटिंग करने आयेंगे. 

Undefined
पलामू में चल रही वेब सीरीज राजा, रानी, रोमियो की शूटिंग, दिखेगी दुर्गा पूजा की झलक 4

सब्सिडी पॉलिसी काफी जटिल है 

निर्देशक जयदीप बनर्जी ने कहा कि झारखंड सरकार में फिल्म निर्माताओं को फिल्म निर्माण के लिए सब्सिडी देने की बात कही तो जाती है पर इसकी प्रक्रिया काफी जटिल है. यह पारदर्शी भी नहीं है. झारखंड के लोगों को इसके बारे में सटीक जानकारी नहीं है. यह काफी निराशाजनक है. अगर सरकार इस मामले में गंभीर पहल करें तो आने वाले दिनों में बंगाल फिल्म इंडस्ट्री के लोग यहां शूटिंग करने के लिए भागे-भागे आएंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि सब्सिडी मामले में भले ही निराशा दिखे पर आशा की बात यह है कि शूटिंग को लेकर हर तरह से प्रशासनिक सहयोग मिल रही है. पुलिस और प्रसाशनिक मामले से जुड़े वरीय पदाधिकारी काफी संवेदनशीलता के साथ सहयोग कर रहे हैं. 

वेब सीरीज में दिखेगा शहर और दुर्गा पूजा

वेब सीरीज में मेदिनीनगर शहर में कैसे दुर्गा पूजा की तैयारी की जा रही है, इसकी झलक भी दिखेगी. महालया की शाम को कोयल नदी के तट पर स्थित बंगीय दुर्गा बाड़ी में वेब सीरीज की शूटिंग की गयी है. किस तरह से दुर्गा पूजा की तैयारी की जा रही है, इसकी शूटिंग की गयी है. दुर्गा बाड़ी के अध्यक्ष देवेश मोइत्रा ने कहा कि यहां बांग्ला वेब सीरीज का शूटिंग होना काफी आनंद देने वाला पल है. आगे भी यहां शूटिंग होगी तो उनका भी सहयोग किया जाएगा. इसके अलावा मेदिनीनगर शहर के मुख्य बाजार, पुराना डीसी ऑफिस, पुराना शिक्षा विभाग कार्यालय, कचहरी,  बेलवाटिका, शाहपुर किला, चैनपुर, पथरा, बभंडी राधा कृष्ण मंदिर, सिंगरा मंदिर, पाटन, महगवां आदि जगहों में शूटिंग की गयी है. इन सभी जगहों को काफी बेहतर ढंग से फिल्माया गया है, जो वेब सीरीज के माध्यम से दर्शक देख पायेंगे. इसके अलावा बेतला, केचकी और आसपास में भी शूटिंग की गयी है. 

दर्शक कर रहे है पूरा समर्थन 

पलामू में जहां भी इस वेब सीरीज की शूटिंग की गयी सभी जगहों में दर्शकों का पूरा समर्थन मिल रहा है. कुछ जगहों में तो हजारों लोग  शूटिंग देखने जमा हो जा रहे है पर उनके द्वारा कोई  बाधा उत्पन्न नहीं किया जा रहा है. बल्कि सभी उत्साह के साथ शूटिंग करने वालों का सहयोग कर रहे हैं. कई जगह रात को भी शूटिंग की गयी है पर कभी कोई आपत्तिजनक घटना घटित नहीं हुई. पुलिस भी शूटिंग में काफी सहयोग कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें