22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायन-बिसाही के आरोप में महिला को पीटा

17 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

हरिहरगंज. थाना क्षेत्र के कौवाखोह गांव में एक महिला को डायन-बिसाही के आरोप में मारपीट कर घायल कर दिया गया. इस मामले में महिला के पति के फर्द बयान पर स्थानीय थाना में 17 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपियों में कौवाखोह पिरोजी गांव के ललन साव, विकास साव, मुकेश शर्मा, धनंजय साव, अंजन साव, जगदीश साव, रंजीत साव, मिथलेश साव, श्यामलाल साव, पिंटू कुमार, राजकुमार साव, अवधेश मेहता का नाम शामिल है. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

साढ़े चार लाख की अवैध शराब बरामद

हरिहरगंज. उत्पाद अधीक्षक संजीत कुमार देव के नेतृत्व में हरिहरगंज थाना क्षेत्र के भगत तेंदुआ स्थित एक मकान से पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि उक्त मकान से रॉयल ब्लू माल्ट वाइन 180 एमएल का 60 कार्टून तथा एक प्लास्टिक के बोरे में रॉयल ब्लू माल्ट वाइन 180 एमएल का 44 पीस करीब 544 लीटर शराब बरामद करने के साथ ही भगत तेंदुआ गांव के पवन पासवान, विनय पासवान तथा मुकेश पासवान पर प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बरामद शराब का बाजार मूल्य साढ़े चार लाख बताया जा रहा है.

सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत

छतरपुर. थाना क्षेत्र के कउवल गांव के मोबाइल टावर के समीप फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार पिपरा थाना क्षेत्र के बभंडी के सत्यनारायण विश्वकर्मा का 18 वर्षीय पुत्र सुधीर घर लौट रहा था. इसी क्रम में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि सुधीर गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल कॉलेज सड़मा में आइएससी का छात्र था. वह परीक्षा देकर घर लौट रहा था. सुधीर छतरपुर के संजय विश्वकर्मा के गैरेज में बाइक मरम्मत का काम भी सीखता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें