मेदिनीनगर. निगम के नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने को लेकर सरकार ने कई तरह की गतिविधियां चलायी है. नगर विकास विभाग के द्वारा शहरी क्षेत्र में दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़ा जा रहा है. मेदिनीनगर नगर निगम प्रशासन इस दिशा में सक्रियता के साथ काम कर रहा है. शहर के प्राय: सभी मुहल्लों में समूह का गठन हुआ है. नगर आयुक्त मंगलवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति नगर भवन में आयोजित बैठक में बोल रहे थे. शहर के विभिन्न मुहल्लों मे गठित स्वयं सहायता समूह के करीब 350 सदस्य मौजूद थे. नगर आयुक्त ने बैठक में समूह की गतिविधियों एवं सदस्यों के कार्यकलाप की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने समूह के सदस्यों को स्वयं सहायता समूह के गठन के औचित्य पर विस्तार से बताया. कहा कि महिलाओं की दशा व दिशा मे बदलाव के लिए सरकार का यह सार्थक प्रयास है. जो महिलाएं समूह से जुड़ी हैं, वे आय वृद्धि के लिए सक्रिय होकर काम करें. समूह के माध्यम से कई तरह के वस्तुओं का उत्पादन कर उसका व्यवसाय किया जा सकता है. स्वरोजगार का यह सशक्त माध्यम है. समूह के कई सदस्यों ने बताया कि फिलहाल वे लोग अगरबत्ती, मशरूम, अचार, पापड़, चिप्स, ब्रेकरी, फिनाइल सहित अन्य वस्तुएं तैयार कर व्यवसाय कर रही हैं. नगर आयुक्त ने इसे व्यापक रूप देने के लिए सुझाव दिये. उन्होंने कहा कि स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए समूह की सक्रिय व याेग्य महिलाओं को हुनरमंद बनाया जायेगा. प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं गुणवतायुक्त उत्पाद तैयार कर सकती हैं. इसके लिए निगम प्रशासन उन्हें आवश्यक सहयोग उपलब्ध करायेगा. नगर आयुक्त ने निगम के सिटी मिशन मैनेजर अभिषेक कुमार, सीओ राजन सिंह व रिम्पी कुमारी को समूह के सक्रिय महिलाओं एवं उनके उत्पाद की सूची तैयार करने का निर्देश दिया. मौके पर सीएमएम सतीश कुमार, सीआरपी सावित्री, ज्योति, सुनीता पूनम, शांति सहित समूह के कई सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है