15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार युवा व्यवसायी की मौत

शहर के नावाहाता मोहल्ला के कृष्णा प्रसाद (42) की हाइवा की चपेट में आ जाने से मौत हो गयी. घटना बुधवार की सुबह एनएच-39 पर सदर थाना क्षेत्र के जोरकट गांव के समीप की है.

मेदिनीनगर. शहर के नावाहाता मोहल्ला के कृष्णा प्रसाद (42) की हाइवा की चपेट में आ जाने से मौत हो गयी. घटना बुधवार की सुबह एनएच-39 पर सदर थाना क्षेत्र के जोरकट गांव के समीप की है. सूचना मिलने पर सदर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मेदिनीनगर एमएमसीएच में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है. मृतक के परिजनों ने बताया कि व्यवसायी कृष्णा प्रसाद बुधवार की सुबह में बाइक से तकादा के लिए लातेहार जिले के बरवाडीह जा रहा था. इसी क्रम में दुबियाखाड के पास घटना घट गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाइवा व बाइक सवार कृष्णा प्रसाद शहर से दुबियाखांड़ मोड़ की ओर जा रहे थे. हाइवा तेज गति से ओवरटेक कर रहा था, इसी क्रम में कृष्णा प्रसाद की बाइक में जोरदार टक्कर लग गयी. जिसके कारण कृष्णा सड़क पर गिर कर हाइवा के पिछला चक्के के नीचे आ गये. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक कृष्णा प्रसाद मेदिनीनगर मुख्य बाजार में पंचमुहान चौक स्थित आरके ड्रेसेज के प्रोपराइटर थे. उनकी दो छोटी बच्ची है. व्यवसायियों ने बताया कि घर में पिता भी बुजुर्ग हो गये हैं. भाई भी बीमार रहते हैं. घर की पूरी जवाबदेही कृष्णा प्रसाद पर ही थी. मौत की खबर के बाद काफी संख्या में व्यवसायी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर मृतक के शोकाकुल परिवार को ढांढ़स बंधाया. सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने बताया कि मृतक के परिजनों ने अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें