24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्रपात से युवक व महिला की मौत

मोहम्मदगंज के बेगमपुरा व पांकी के आसेहार गांव की घटना

मोहम्मदगंज/मेदिनीनगर. बेगमपुरा गांव के 24 वर्षीय अनुज कुमार की मौत शनिवार की दोपहर बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी. जानकारी के अनुसार अनुज कुमार पशुओं को चराने के लिए गांव से कुछ दूर धोबहा आहर के समीप गया हुआ था. इसी दौरान वज्रपात की घटना हुई. घायल युवक को मुखिया उमेश राम के सहयोग से हुसैनाबाद सामुदायिक अस्पताल लाया गया. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने अनुज के शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है. मुखिया ने बताया कि मृतक के परिजन को प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाया जायेगा. इधर, सीओ रणवीर कुमार ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि मृतक के आश्रित को विभागीय प्रक्रिया पूरी होने के बाद हर हाल में मुआवजा दिया जायेगा. इधर, पांकी थाना क्षेत्र के आसेहार गांव में 35 वर्षीय रीता देवी की वज्रपात से मौत हो गयी. मृतक के परिजन विकेश कुमार ने बताया कि रीता देवी गाय को लेकर खेत की ओर चराने गयी थी. इसी दौरान शाम में बारिश के दौरान वज्रपात होने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

कोयल नदी में डूबने से बालक की मौत

पड़वा. गाड़ीखास गांव के रामलाल मेहता के छोटे पुत्र पीयूष कुमार मेहता की मौत कोयल नदी में नहाने के दौरान डूबने से से हो गयी. जानकारी के अनुसार पीयूष दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था. इसी क्रम में गहरे पानी में चला गया अौर डूब गया. इसकी जानकारी आसपास के लोगों ने बच्चे के परिजन व पंडवा थाना को दी. नाविकों ने पीयूष का शव निकाला. थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया है. इधर पीयूष की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें