घाटोटांड़. बिहार में आयोजित जूनियर नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप के लिए झारखंड टीम का गठन कर लिया गया है. इस टीम में 18 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इसमें रामगढ़ जिले से सात बालिका व दो बालक शामिल हैं. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए झारखंड तलवारबाजी टीम 30 नवंबर को रांची से बिहार के लिए रवाना होगी. प्रतियोगिता बिहार के पटना पाटलीपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगी. आयोजन बिहार फेंसिंग एसोसिएशन एक से पांच दिसंबर तक होगा. गौरतलब हो कि झारखंड टीम के खिलाड़ियों के चयन के लिए झारखंड तलवारबाजी संघ ने प्रतियोगिता का आयोजन किया था. इसमें जेएफए के कोषाध्यक्ष करमवीर उरांव, मुख्य कोच रामाशीष सिंह, रवि रंजन, अभिजीत की देखरेख में बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में चयन प्रक्रिया हुई. झारखंड फेंसिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अर्चित आनंद, महासचिव जय कुमार सिन्हा, कार्यकारी अध्यक्ष संजेश मोहन ठाकुर सहित रामगढ़ जिला फेंसिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश कुमार, सचिव सह जेएफए के कार्यकारी सचिव राकेश कुमार मिश्रा को शुभकामना दी है. चयनित खिलाड़ियों में अनमोल उरांव, सुशील कुमार, आकाश प्रमाणिक, सौरभ कुमार, शौर्य राज, आदित्य शर्मा, देवव्रत कौशिक, शुभम, आदित्य राज, अमन उरांव, प्रेम कुमार, सुमित कुमार, जिया आनंद, खुशी कुमारी, शुक्ला मेहता, अनोखी कुमारी, हंसिका कुमारी और सुनैना हांसदा शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है