रामगढ़. विधानसभा आम चुनाव 2024 के तहत 20 नवंबर को रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के होने वाले मतदान को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपयुक्त चंदन कुमार की ने पत्रकार सम्मेलन का आयोजन कर मतदान को लेकर जानकारियां दी.जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 20 नवंबर को दूसरा चरण का मतदान रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में होना है. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 181145 पुरुष, 175848 महिला इस प्रकार कुल 356993 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान के दौरान विधि व्यवस्था व मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस पदाधिकारियों व माइक्रो आब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है. उपायुक्त ने बताया कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 406 पोलिंग बूथ बनाये गये हैं, जिसके लिए 406 पोलिंग पार्टी व 20% रिजर्व पोलिंग पर्सनल्स की नियुक्ति की गयी है. पत्रकार सम्मेलन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह से ही डिस्पैच सेंटर से ईवीएम व पोलिंग पार्टी का डिस्पैच शुरू कर दिया जायेगा. सभी इवीएम की निगरानी के लिए गाड़ियों में लाइव जीपीएस लगायी गयी है. जिससे सभी इवीएम ले जा रहे वाहनों का लाइव ट्रैकिंग किया जा सके. डिस्पैच के उपरांत सभी मतदान पदाधिकारी अपने-अपने पोलिंग बूथ पर ही पहुंचेंगे और बूथ पर ही उनके रुकने की व्यवस्था की गई है. किसी भी प्रकार का कलस्टर नहीं बनाया गया है. साथ ही हर बूथ की निगरानी सीसीटीवी की सहायता से लाइव वेव कास्टिंग के माध्यम से जिला नियंत्रण कक्ष से की जायेगी. उपायुक्त ने बताया कि मतदान से 48 घंटे पूर्व से मतदान समाप्ति तक कुछ पाबंदियां होती है. अतः सोमवार शाम 5.00 बजे से 20 नवंबर को मतदान समाप्ति तक भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एक जगह इकट्ठा नहीं होंगे, राजनैतिक सभा आयोजन पर रोक, मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में कोई भी वाहन की अनुमति नहीं होगी. मतदान केंद्र में मोबाइल ले जाने पर तथा लाउडस्पीकर पर रोक लगायी गयी है. पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी कड़े इंतजाम किये गये हैं. साथ ही संवेदनशील मतदान केंद्रों के लिए अलग से पुलिस बल प्रतिनियुक्त किये गये हैं. वहीं सभी बूथों पर मेडिकल किट के साथ मेडिकल स्टाफ को भी रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है