प्रतिनिधि, भुरकुंडा
भुरकुंडा रोड सेल में भागीदारी को लेकर विस्थापित प्रभावित ग्रामीण संघर्ष समिति ने भुरकुंडा पीओ व बरका-सयाल जीएम को मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में कहा गया है कि मतकमा समेत तीन पंचायत के बेरोजगार नौजवानों के लिए भुरकुंडा रोड सेल में भागीदारी सुनिश्चित करें. समिति ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में बेरोजगारी विकराल समस्या बन गयी है. लोग रोजगार की तलाश में पलायन करने को बाध्य हो गये हैं. ऐसे में सीसीएल प्रबंधन अविलंब रोड सेल को चालू करते हुए लोगों को रोजगार से जोड़ने का काम करे. इसके अलावा समिति ने लोकल सेल में मजदूरों को उचित मजदूरी देने, मजदूरों के लिए प्राथमिक उपचार की सुविधा देने, मजदूरों के लिए चना, गुड़ व पानी उपलब्ध कराने की मांग की है. सभी मांगों पर तीन दिनों के अंदर सकारात्मक पहल नहीं होने पर समिति ने आंदोलन की चेतावनी दी है. मांग पत्र सौंपने के लिए समिति के अध्यक्ष मनोज राम, सचिव शंकर तुरी, जगदीश बेदिया, जिलानी अंसारी, बालेश्वर राम, इमरान अंसारी, कृष्णा महतो, आलम अंसारी, राजेश महतो, राजेश मंडल, राजन राम, प्रदीप राम, सोनू अंसारी, डिस्को, मुबारक अंसारी, गुड्डू, गोपेश्वर राम, दिनेश राम, मुस्लिम अंसारी, अनिल, मदन मुंडा, विजय यादव, सरजू मुंडा, विजय बेदिया, रियाज अंसारी, इकरामुल शफीक, सुरेश तुरी, किशोर ठाकुर, विजय राम, हरिलाल पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है