भुरकुंडा. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांति मोर्चा के प्रत्याशी बालेश्वर कुमार महतो के पक्ष में शनिवार को मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने सभा की. रामनवमी मैदान भुरकुंडा में आयोजित सभा में जयराम महतो ने झारखंड की दुर्दशा पर चिंता जतायी. कहा कि गलत लोगों के हाथों में नेतृत्व रहने के कारण आज तक झारखंडियों को उनका अधिकार नहीं मिल सका है. झारखंडियों को रोजगार के लिए पलायन करना पड़ता है. अलग राज्य का उद्देश्य पूरा नहीं हो सका है. जिस विभाग की ओर नजर उठायें, केवल भ्रष्टाचार दिखता है. जनता के चुने हुए प्रतिनिधि केवल अपना हित साधते आये हैं. अब वक्त आ गया है कि पूरे झारखंड की जनता एकजुट होकर सशक्त नेतृत्व का चयन करे, जो उन्हें सुरक्षा, सुविधा व रोजगार दे सके. श्री महतो ने कहा कि मोर्चा ने इसी सोच के साथ बड़कागांव सीट से बालेश्वर कुमार महतो को उतारा है. जनता उन्हें समर्थन देकर अपना भविष्य सुरक्षित करने का काम करे. मौके पर राजेंद्र बेदिया, देवानंद महतो, अंजन महतो, राहुल कुमार, अजीत महतो, श्यामसुंदर महतो, बाबूलाल महतो, दिलीप बेदिया, नौशाद अंसारी, सचिन महतो, धनेश महतो, प्रयाग महतो, शाह मोहम्मद, राजेश महतो, रंजीत दांगी, पवन दांगी, मनोरंजन कुमार उपस्थित थे. बड़कागांव में परिवर्तन की लहर है : बालेश्वर :प्रत्याशी बालेश्वर कुमार महतो ने कहा कि इस बार बड़कागांव में परिवर्तन की लहर है. जनता 15 साल से झूठे वादे सुन-सुन कर थक चुकी है. क्षेत्र में विस्थापन व रोजगार बड़ी समस्या है. इस मुद्दे पर किसी ने काम नहीं किया. खनिजों को लूटा जाता है. इसे लूटकर जनता के चुने जनप्रतिनिधि दिन प्रतिदिन मालामाल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि जनता का साथ मिला, तो इस स्थिति को जरूर बदलूंगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है