11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवहार न्यायालय में मोटर एक्सीडेंटल क्लेम को लेकर बैठक

व्यवहार न्यायालय में मोटर एक्सीडेंटल क्लेम को लेकर बैठक

रामगढ़. झालसा रांची के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा), रामगढ़ ने व्यवहार न्यायालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में विशेष लोक अदालत (मोटर एक्सीडेंटल क्लेम केस) से संबंधित बैठक हुई. बैठक का नेतृत्व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा के अध्यक्ष आलोक कुमार दुबे ने किया. डालसा सचिव अनिल कुमार, परिवादी की ओर से अधिवक्ता तथा इंश्योरेंस कंपनियों के अधिकारी व अधिवक्ता शामिल थे. डालसा अध्यक्ष ने मोटर व्हीकल क्लेम केस से संबंधित दस्तावेज के साथ इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारियों तथा अधिवक्ताओं को विशेष लोक अदालत में अधिक से अधिक केस में पीड़ित व्यक्ति अथवा उनके आश्रितों को मुआवजा दिला कर केस का निपटारा करें. बताया कि विशेष लोक अदालत का आयोजन आठ जून को होगा. इसमें मोटर एक्सीडेंटल क्लेम केस के संबंधित जो भी मामले न्यायालय में लंबित हैं, उसका निपटारा किया जायेगा. बैठक में मोटर एक्सीडेंटल क्लेम केस की तैयार सूची से संबंधित रिकॉर्ड के साथ केस पर चर्चा की गयी. इंश्योरेंस कंपनियों के अधिकारियों तथा अधिवक्ताओं को अपनी इंश्योरेंस कंपनी के लंबित मामले के निष्पादन के लिए अग्रिम कार्रवाई का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें