भदानीनगर. महात्मा गांधी उच्च विद्यालय में गुरुवार को बाल मेला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन पूर्व प्रधानाध्यापक भवानी महतो ने किया. विद्यार्थियों ने व्यंजनों के स्टॉल लगाये थे. इसमें पानीपुरी, मोमोज, आलू कट, हलवा आदि के स्टॉल पर अतिथियों ने व्यंजनों को चखा. मेला का मुख्य उद्देश्य पाठ्यक्रम गतिविधियों को बढ़ावा देना था. मौके पर अतिथि डॉ गजाधर महतो प्रभाकर, रूपेश कुमार, शशि प्रसाद, राजकुमार उपस्थित थे. प्रधानाध्यापक कैलाश राम ने कार्यक्रम का समापन किया. आयोजन को सफल बनाने में निक्की कुमारी, उषा कुमारी, रेणु कुमारी, वीणा कुमारी, अनामिका, राजीव उरांव, आनंद बारला समेत राखी, प्रवीण, दीपिका, अंजलि, स्नेहा, मेधा, आरती, कुमकुम, शुभम, दीपक का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है