21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों के विरोध के बाद बंद कराया गया काम

ग्रामीणों के विरोध के बाद बंद कराया गया काम

गोला. गोला प्रखंड के भुभई से गंधौनिया तक आरइओ विभाग के तहत स्थानीय कंपनी पथ मजबूतीकरण का काम करा रही है. इसमें पीसीसी एवं कालीकरण पथ शामिल है. कालीकरण पथ निर्माण में भुभई से कोरांबे तक की गयी पथ निर्माण के दौरान अनियमितता बरती गयी है. इसके कारण पथ बनने के महज एक सप्ताह के अंदर ही जगह-जगह उखड़ रहा है. बारिश के बीच में पीच करने के कारण कोरांबे में हाथ से ही पथ उखड़ जा रहा है. इसका विरोध ग्रामीणों ने पूर्व में किया था. मंगलवार को कंपनी द्वारा पुन: काम चालू किया गया था. इसका विरोध ग्रामीणों द्वारा करने के बाद काम को बंद कर दिया गया. ग्रामीणों का कहना था कि आइओ विभाग के कार्यपालक अभियंता, एसडीओ एवं कनीय अभियंता कार्य स्थल पर पहुंच कर इसकी जांच करें. कंपनी के स्टाफ द्वारा काम चालू करने को लेकर ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन ग्रामीणों ने काम नहीं होने दिया. ग्रामीणों ने इसकी उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है. मौके पर जगेश्वर महतो, संतोष कुशवाहा, सतीश कुमार, विशाल करमाली, मोती लाल कुशवाहा, गणेश महतो, रोहीत महतो, अरुण महतो, दीपक महतो, संतोष राज, नारायण महतो, नीतेश कुमार, सुरेश हेंब्रम, राजू, महतो, पवन कुमार, सत्येंद्र कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें