गोला. गोला प्रखंड हेमतपुर स्थित वनांचल फैक्ट्री के समीप महिला कांसो देवी के धान के खेत में गिली मिट्टी बहा दी गयी है. इससे खेत में तैयार धान की फसल बर्बाद हो गयी है. कांसो ने बताया कि भारत माला परियोजना के तहत सड़क निर्माण कार्य के दौरान गिली मिट्टी खेत के बगल में चहारदीवारी के उस पार रखी गयी थी, लेकिन मिट्टी अधिक होने के कारण चहारदीवारी टूट गयी. लगभग एक एकड़ जमीन में धान की खेती लगी थी. धान की फसल तैयार हो गयी थी. एक सप्ताह में धान को काटना था, लेकिन धान पूरी तरह बर्बाद हो गया. उन्होंने बताया कि कर्ज लेकर धान की फसल लगायी थी, लेकिन पूरी फसल बर्बाद हो गयी. उन्होंने बताया कि पति महावीर महथा की मौत एक वर्ष पूर्व हो चुकी है. परिवार का भरण-पोषण की जिम्मेवारी हम पर है. अंचल कार्यालय, गोला में आवेदन देकर क्षतिपूर्ति मुआवजा देने की मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है