रामगढ़. कर्णधार सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था के बैनर तले बनी फिल्म शीमेल शेव दि चाइल्ड लाइफ के निर्माता -निर्देशक विक्रांत मोहन को दिल्ली के गालिब ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दिया गया है. समारोह के आयोजक ओटीटी जिंगफ्लिक्स स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड थे. समारोह में भारत की लगभग 150 फिल्में शामिल हुई थीं. इनमें पांच फिल्मों का चयन किया गया. सर्वश्रेष्ठ निर्देशक व सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए शीमेल के विक्रांत मोहन को चिह्नित किया गया. अंतिम समय में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार विक्रांत मोहन को मिला. पुरस्कार मिलने से कर्णधार रामगढ़ के कलाकारों में हर्ष है. फिल्म के निर्देशक, अभिनेता व लेखक विक्रांत मोहन ने स्टूडियो का आभार प्रकट किया है. फिल्म में काम करने वाले कलाकारों में विक्रांत मोहन, दीक्षा साहू, चंदन जायसवाल, रोहित हाजरा, अमरकांत, आर्या गुप्ता, सौम्या साहू, देवधारी करमाली, वरुण कुमार चौधरी, अशोक ठाकुर, कैमरामैन कुमार संसार शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है