20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा ने जन समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन

भाकपा ने जन समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन

रामगढ़. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी रामगढ़ जिला के तत्वावधान में मंगलवार को मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया. इससे पूर्व, पार्टी जिला कार्यालय से जुलूस निकाला गया. जुलूस अनुमंडल कार्यालय जाकर तक गया. इसके बाद यहां सभा की गयी. सभा की अध्यक्षता जिला सचिव विष्णु कुमार ने की. मौके पर पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने सरकार से कोल ब्लॉक रद्द करने व भूमि बैंक को रद्द कर गैरमजरूआ जमीन की रसीद की व्यवस्था शुरू करने को कहा. प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी किसी भी परिस्थिति में झारखंड को कारपोरेट घराने की चारागाह नहीं बनने देगी. रामगढ़ जिले में बड़े पैमाने पर कोयले व बालू की तस्करी जारी है. जिला सचिव अनिरुद्ध कुमार ने भी अपने विचार रखे. सभा के बाद मुख्यमंत्री के नाम अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़ को मांग पत्र सौंपा गया. सभा को पोचाई प्रसाद, घनेनाथ चौधरी, अजीत उपाध्याय, आजाद सिंह, गुड्डा भाई, चितरंजन महतो, अली जान अंसारी, अधिवक्ता शंभु कुमार, मजीद अंसारी, नेमन यादव, गोपाल ओहदार, पप्पू कुमार, क्यूम मलिक, मेवालाल प्रसाद, शांति देवी, मनवा देवी, बबलू उरांव, प्रो डॉ अनवर हुसैन, मजीद अंसारी, शराफत अंसारी, इमरान अंसारी, महेंद्र राम मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें