फोटो फाइल 29आर-एफ : पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते इंडियां गंठबंधन के दलों के नेता. रामगढ़. इंडिया की जनता इस बार इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान करने का मन बना चुकी है. दो चरणों के चुनाव में यह बात स्पष्ट हो चुका है. भ्रष्टाचार की बात करने वाली मोदी सरकार पार्टी में आते ही भ्रष्टाचारी स्वच्छ हो जाते हैं. यह महाराष्ट्र से बंगाल तक भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं के मामले में देखा जा सकता है. उक्त बातें इंडिया गठबंधन के कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जेपी भाई पटेल ने रामगढ़ में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि भाजपा में चंदा दो व टिकट पाओ की नीति अपनायी गयी है. उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने एलेक्ट्रॉल बांड को देश की जनता के सामने लाकर भाजपा का असली चेहरा दिखा दिया है. कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कहा कि पार्टी ने एक बेहतरीन उम्मीदवार हजारीबाग से दिया है. हजारीबाग की जनता झारखंड आंदोलन कारी नेता स्व टेकलाल महतो व आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि स्वरूप जेपी भाई पटेल को मत देकर विजयी बनायेगी. बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि विस्थापितों के दर्द को संसद तक पहुंचाने का कार्य करने के लिए युवा उम्मीदवार जेपी भाई पटेल को इंडिया गठबंधन का उम्मीदवार बनाया गया है. झामुमो के केंद्रीय महासचिव फागू बेसरा ने कहा कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में घरती पुत्र बनाम व्यवसायी पुत्र की लड़ाई है. जिसमें हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की जनता धरती पुत्र के साथ खड़ी है. राजद के प्रदेश महासचिव रमेश यादव ने कहा कि भाजपा जुमला पार्टी है. जिसे जनता समझा चुकी है. भाकपा माले के देवकीनंदन बेदिया ने कहा कि देश के संविधान को खतरे में देख कर ही इसे बचाने के लिए इंडिया गठबंधन बनाया गया है. झामुमो के राजकुमार महतो ने कहा कि भाजपा सरकार से किसान, मजदूर, युवा के साथ साथ सभी वर्ग नाराज हैं. भाकपा माले के हीरा गोप ने कहा कि गठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में सभी वर्ग के लोग मतदान करेंगे. पत्रकार सम्मेलन के दौरान झारखंड धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक, आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान, कांग्रेस के प्रदेश सचिव सह प्रदेश प्रवक्ता शांतनु मिश्रा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान, बजरंग महतो, मुकेश यादव, उपेंद्र वर्मा, संजय साव, शहजाद खान, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष बलराम साहू, जयकुमार अग्रवाल, संजीव खंडेलवाल, समेत बड़ी संख्या में इंडिया गठबंधन के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है