प्रतिनिधि, भुरकुंडा बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रोशनलाल चौधरी के पक्ष में भुरकुंडा थाना मैदान में केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने सभा को संबोधित किया. सभा में शिवराज सिंह ने कहा कि पहले मैं आपका मामा हूं, बाद में मंत्री. इसलिए आपका दुख-दर्द मुझसे अच्छा कोई नहीं समझ सकता है. झारखंड में भाजपा सरकार बनते ही 2.87 लाख सरकारी रिक्त पदों पर नियुक्ति की जायेगी. प्रत्येक महिला को महीने की 11 तारीख को 2100 रुपये व ग्रेजुएट बेरोजगारों को उनके खाते में 2000 रुपये दिये जायेंगे. यह आपके मामा की गारंटी है. झारखंड के लोगों को डबल इंजन सरकार का पूरा फायदा मिलेगा. मैं खुद ग्रामीण विकास मंत्री हूं. यह सिर्फ मेरा वादा ही नहीं, इरादा भी है कि यहां के लोगों को पक्का मकान देंगे. जल जीवन मिशन के तहत घर-घर में पानी पहुंचायेंगे. मुफ्त बालू देंगे. हेमंत सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार ने झारखंड को लूटखंड बना दिया है. 25-25 लाख में पेपर लीक किया. बालू तस्करी करायी. साढ़े चार साल तक जनता को लुटने के बाद जब जनता ने हिसाब मांगना शुरू किया, तो इस सरकार ने नौकरी के नाम पर मौत की दौड़ करा कर 19 बच्चों की जान ले ली. मौके पर किसलय तिवारी, रमन अग्रवाल, डॉ संजय सिंह, सुखदेव प्रसाद, महेंद्र सिंह, संजीव कुमार बाबला, सतीश मोहन मिश्रा, राकेश सिंह, संतोष शर्मा, महेंद्र सिंह, विश्वरंजन सिन्हा, कुमेल उरांव, योगेश दांगी, दिलीप दागी, सतीश सिन्हा, वारिस खान, राकेश जायसवाल, विजय साव, राजाराम प्रजापति, अभितेश सिंह, राधेश्याम अग्रवाल, मानस मुडा, मोतीनारायण सिंह, आशीष वर्मा उपस्थित थे. मां, बाप व बेटी ने बड़कागांव को लूटा : रोशनलाल चौधरी : प्रत्याशी रोशनलाल चौधरी ने कहा कि पिछले 15 साल से एक ही परिवार का बड़कागांव में कब्जा है. बाप, मां व बेटी ने अपने कार्यकाल में बड़कागांव को केवल लूटने का काम किया है. जनता इस बार परिवर्तन का मन बना चुकी है. पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने भी संबोधित किया. उधर, सभा में पूर्व से तय कार्यक्रम के तहत असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा को आना था. अंतिम समय तक यह बात एनाउंस होती रही. लेकिन जब हेलीकॉप्टर से शिवराज निकले, तो लोगों का सुर बदला. लोग शिवराज जिंदाबाद व मामा जिंदाबाद के नारे लगाने लगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है