रजरप्पा. रजरप्पा प्रोजेक्ट में शॉवेल ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हीरालाल बेदिया (47 वर्ष) की मौत इलाज के क्रम में बुधवार को मेडिका में हो गयी. शव का अंतिम संस्कार घुटुवा स्थित पैतृक आवास से किया गया. बताया जाता है कि हीरालाल बीमार होने के कारण ड्यूटी नहीं कर पा रहे थे. 18 जुलाई 2023 को सीसीएल गांधीनगर ने फिटनेस दिया, लेकिन किसी कारणवश ज्वाइनिंग नहीं मिला. पिछले कई माह से वेतन नहीं मिलने से पूरा परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. कुछ दिन पूर्व वह बीमार हो गये. उनका इलाज मेडिका में चल रहा था. इलाज के क्रम में मौत हो गयी. हालांकि, सहकर्मी अपने स्तर से इलाज और खर्च के लिए सहयोग कर रहे थे. उधर, सीसीएल रजरप्पा प्रबंधन ने कहा कि फिलहाल प्रावधान के तहत मृतक के परिजन को तत्काल एक लाख 25 हजार की सहायता राशि दी गयी है. ज्वाइनिंग की प्रक्रिया चल रही थी. मृतक के आश्रितों को सीसीएल के नियम और प्रावधान के अनुसार आगे का लाभ दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है