फोटो फाइल संख्या 23 कुजू: मौज मस्ती करते बच्चे कुजू. करमा मेन रोड स्थित दिगवार किड्स प्लेनेट प्ले स्कूल के बच्चो ने ओरमांझी बिरसा जैविक उद्यान के उत्साहपूर्वक आनंद लिया. इस क्रम में बच्चों ने उद्यान में विभिन्न प्रकार के पशु पक्षी, शेर, भालू , बंदर, हिरण, हाथी, शुतुर्मुग आदि को देखा. इस दौरे का मुख्य उद्देश्य बच्चों को प्रकृति और जंगली जानवरों के बारे में ज्ञान देना था. ऐसे में शिक्षकों ने जानवरों और उनकी आदतों के बारे में बच्चों को सरल और रोचक तरीके से जानकारी दी. बच्चों ने प्रकृति के बीच समय बिताते हुए खेल-कूद का भी मजा लिया. इस गतिविधि से न केवल बच्चों का मनोरंजन हुआ, बल्कि उनके पर्यावरणीय ज्ञान में भी वृद्धि हुई. मौके पर विद्यालय के निदेशक अखिलेश कुमार सिंह ने कहा की बच्चों को स्कूल से बाहर ले जाना उनके लिए जरूरी है, ताकि वह नई चीजें देखे और उनसे कुछ सीख सके. साथ ही कहा इस तरह के आयोजन बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक होते हैं.बच्चो का भ्रमण विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रोजी परवीन तथा शिक्षिका निक्की सिंह, विधि शुक्ला, साक्षी कुमारी, सोनाली कुमारी, रानी कुमारी, सलोनी कुमारी, नीतू सिंह आदि के सहयोग से सफल हो पाया. इधर बच्चों के लिए विद्यालय की ओर से लजीज व्यंजन की व्यवस्था किया गया था. जिसे बच्चे बड़े चाव से खाया और शैक्षणिक भ्रमण का भी खूब मौज मस्ती के बीच आनंद लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है