बरकाकाना. रामगढ़ छावनी परिषद के वार्ड सात की नीम टोला पोचरा निवासी मूर्ति देवी ने बरकाकाना ओपी में आवेदन देकर डायन बिसाही बोल कर चार लोगों पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. मूर्ति देवी ने बताया कि गुरुवार रात लगभग 12 बजे गांव के ही उत्तम करमाली, घनश्याम करमाली, सुरेश करमाली तथा राजेश करमाली ने घर का दरवाजा खोलने को कहा. उत्तम करमाली की आवाज सुनकर जब दरवाजा खोल कर बाहर निकले, तो देखा कि सभी लोग हथियार से लैश हैं. सभी ने हमें डायन कह कर गलियां दी. उत्तम करमाली घर की एस्बेस्टस सीट की छत पर चढ़ कर उसे तोड़ने लगा और घर के अंदर प्रवेश करने का प्रयास करने लगा. हल्ला करने पर आसपास के लोग जमा हो गये, तो सभी आरोपी वहां से जान से मारने की धमकी देकर चले गये. उधर, भुरकुंडा सुंदरनगर पंचायत के गांधीनगर मोहल्ला में मो इजहार अंसारी के पुत्र मो अमान अंसारी (30) ने आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि उसने बाहर से घर में आने पर कहा कि वह सोने जा रहा है. उसे कोई परेशान नहीं करे. थोड़ी देर बाद परिजनों की नजर खिड़की से अंदर पड़ी, तो देखा कि वह फंदे से झूल रहा है. परिजन नीचे उतार कर निजी अस्पताल ले गये. यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर भुरकुंडा पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है