22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त, जांच के लिए माइनिंग विभाग को पत्र

बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त, जांच के लिए माइनिंग विभाग को पत्र

गोला. गोला थाना क्षेत्र के बंदा गांव के समीप गोला पुलिस ने गुरुवार को बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया. जब्त ट्रैक्टर को गोला थाना परिसर में रखा गया है. पुलिस ने उक्त बालू को लेकर माइनिंग विभाग को पत्र भेज कर इसकी जांच करने को कहा है. थाना प्रभारी हरिपद टुडू ने बताया कि अवैध रूप से बालू चलने की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद उक्त कार्रवाई की गयी. बताया जाता है कि परसाडीह एवं गंधौनिया स्थित दामोदर नद से अवैध रूप से बालू का उठाव किया जा रहा है. इसे विभिन्न क्षेत्रों के अलावा बालू स्टॉक में पहुंचाया जाता है. प्रतिदिन ट्रैक्टर से नदी से बालू का उठाव होता है. बालू स्टोकर में भी ट्रैक्टर के माध्यम से नदी से सीधे बालू उठा कर गिराया जाता है. यहां से हाइवे के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में भेजा जाता है. स्वर्णरेखा एवं राढ़ू नदी सहित अन्य नदियों से मुरी की ओर से भी बालू की ढुलाई होती है. इसे बुध बाजार कोरांबे के रास्ते होते हुए गोला क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर पहुंचाया जाता है. बताया जाता है कि पूर्व में 2500 रुपये के बालू का रेट अभी प्रति ट्रैक्टर 4500 से लेकर 5000 रुपये एवं टर्बो में सात हजार से आठ हजार रुपये के बीच है. गौरतलब हो कि प्रतिवर्ष 10 जून से 15 अक्तूबर तक भारत सरकार के एनजीटी द्वारा नदी से बालू उठाव पर रोक है. इसके बाद भी क्षेत्र में अवैध बालू का धंधा जोरों पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें