16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से मना गुरुनानक देव का प्रकाशोत्सव

धूमधाम से मना गुरुनानक देव का प्रकाशोत्सव

भुरकुंडा. भुरकुंडा में गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया. रिवर साइड स्थित गुरु नानक गुरुद्वारा साहिब में प्रकाश पर्व पर शबद-कीर्तन का आयोजन हुआ. श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा पहुंच कर मत्था टेका. अखंड पाठ का आयोजन हुआ. लोगों ने क्षेत्र की खुशहाली के लिए अरदास किया. महिला भजन मंडली की हरजिंदर कौर, मनप्रीत कौर व रानी कौर ने भजन प्रस्तुत किया. गुरुद्वारा प्रधान भुपेंद्र सिंह सैनी ने बताया कि गुरुनानक देवजी के प्रकाश पर्व को लेकर गुरुद्वारा में पिछले तीन दिनों से विभिन्न कार्यक्रम चल रहा है. तीन दिन के अखंड पाठ की समाप्ति के बाद लोगों ने लंगर छका. इस अवसर पर गुरुद्वारा पहुंचे झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सचिव संजीव बेदिया व भाजपा नेता रोशनलाल चौधरी को गुरुद्वारा समिति ने सम्मानित किया. मौके पर प्रदीप मांझी, व्यास पांडेय, प्रभात कुमार, कामेश्वर मेहता, विश्वरंजन सिन्हा, सुखदेव प्रसाद, सतीश मोहन मिश्रा उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने में हरविंदर सिंह धामी, विकर सिंह, सुखचैन सिंह, निर्मल सिंह, गुरमीत सिंह, तरसैन सिंह, बलजीत सिंह, बाबा गुरमीत सिंह, हरविंदर कौर, रावेल सिंह, जसवीर सिंह, राजदीप सिंह, विशाल ठाकुर, आत्मा सिंह सैनी, कृष्णा कौर, संतोष कौर, बलजीत कौर का योगदान रहा. शाम को आतिशबाजी की गयी. दूसरी ओर, भुरकुंडा व सेंट्रल सौंदा गुरुद्वारा में भी गुरुनानक जयंती धूमधाम से मनायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें